बिजनौर जेल की बैरक 13B में दो कैदियों में खूनी भिड़ंत, एक की मौत; आसपास थे दोनों के बिस्तर

बिजनौर जिला जेल में दो कैदियों के बीच खूनी भिडंत में एक की मौत हो गई है. दोनों कैदी एक ही बैरक में बंद थे और उनका बिस्तर भी आसपास था. दोनों के बीच खाना खाते समय विवाद हुआ था. बैरक में जाने के बाद यह मारपीट में बदल गई. जिसमें एक की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

बिजनौर जेल में एक कैदी ने दूसरे की हत्या की

बिजनौर जिला जेल की बैरक 13B में शनिवार को दो कैदियों के बीच हुए झगड़े में एक कैदी की मौत हो गई. आशू नामक कैदी की हिस्ट्रीशीटर जाकिब ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. आशू चोरी के मामले में बंदी था जबकि जाकिब गेंगेस्टर एक्ट की तहत सजा काट रहा है. दोनो एक ही बैरक में बंद थे. पुलिस ने बताया कि दोनों का बिस्तर भी आसपास में ही था.

बिजनौर जेल अधीक्षक डा.अदिति श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों बंदी बैरक संख्या 13बी में बंद थे. इन बंदियो के बीच खाना खाते समय कुछ कहासुनी हुई थी जो बैरक में जा कर हाथापाई और मारपीट में बदल गई. जिसके बाद जाकिब ने आशु को पीट-पीट कर मार दिया. आशु उधम सिंह नगर का रहने वाला था, अमरोहा के डिडोली में चोरी के जुर्म में बिजनौर जेल में बंद था.

आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल प्रशासन ने शुरुआत में घटना को छिपाने की कोशिश की, लेकिन बाद में एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन ने जेल में पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्या के कारण के बारे में जानकारी की. एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि आरोपी जाकिब के खिलाफ थाना कोतवाली शहर में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

जाकिब अमरोहा का ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश

उन्होंने कहा कि दोनो बंदी एक ही बैरक में बंद थे. किसी बात को लेकर आपस में मारपीट करने लगे जिससे जाकिब ने आशू के ऊपर लात घूसो से प्रहार कर उसे बेहोश कर दिया. फिर उसके सिर को दीवार में मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया. जिला अस्पताल में बंदी आशु का पीएम कराया जा रहा है. आरोपी जाकिब अमरोहा का ही हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. पुलिस की जांच जारी है. घटना से जेल में हड़कंप मच गया है.