बुलंदशहर में अवैध धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश, गरीबों को बना रहे थे ईसाई; 9 गिरफ्तार
बुलंदशहर में अवैध धर्म परिवर्तन गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह गरीब परिवारों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराता था. यह गिरोह पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सक्रिय था. पूछताछ में कई और नाम सामने आ सकते हैं.

यूपी के बुलंदशहर में एक अवैध धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. सिकंदराबाद पुलिस ने हिंदू से ईसाई धर्म में बदलने वाले गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह गरीब और दलित परिवारों को पैसों का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाता था. पुलिस ने बाइबल, नकदी, और धर्म परिवर्तन प्रमाण पत्र बरामद किए हैं.
यह गिरोह सिकंदराबाद के वीर खेड़ा गांव में गरीब परिवारों को ईसाई बनाने की कोशिश कर रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. अब इस पूरे मामले में फंडिंग के स्रोत की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का ईसाई मिशनरी से जुड़ाव होने की भी आशंका है. पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है.
यूपी के कई जिलों में करा चुका है धर्मांतरण
पुलिस के जांच में पाया गया कि गिरोह का रैकेट पश्चिमी यूपी के कई जिलों में फैला हुआ है. ये लोग इन जगहों पर पहले भी कई लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मौके से बाइबल , नकदी ,धर्म परिवर्तन के प्रमाण पत्र और आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. कथित ट्रस्ट की बैलेंस शीट भी बरामद हुआ है.
पूछताछ में और भी नाम आ सकते हैं सामने
बुलंदशहर एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बाहरी लोग यहां आकर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं. पुलिस ने गिरोह के 9 लोगों को अरेस्ट किया. आरोपियों के नाम, सिकंदराबाद से पप्पन आशु और रवि, सलेमपुर थाना से प्रदीप पारछड़, नोएडा से दीपक कुमार, फरिदाबाद से कृष्णा बेनीवाल, गाजियाबाद से राजेंद्र कुमार और नीलम हैं.
उन्होंने कहा कि इस गिरोह का नेटवर्क काफी बड़ा है. यह मामला सिर्फ बुलंदशहर तक सीमित नहीं है. पूछताछ के बाद और भी नाम सामने आ सकते हैं. आरोपियों के पास से ईसाई प्रेयर की किताबें, कैश बुक, आधार कार्ड और ट्रस्ट की बैलेंस शीट भी बरामद की गई है. फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.
रिपोर्ट – सुमित शर्मा, टीवी9 बुलंदशहर



