गोरखपुर के कॉलेज में 11वीं के छात्र का मर्डर, बदमाशों ने कैंपस में घुसकर मारी गोली; मचा हड़कंप
गोरखपुर के एक कॉलेज में 11वीं के छात्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. यह घटना कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में हुई है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं.
गोरखपुर के कॉपरेटिव इंटर कालेज में दिनदहाड़े एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. बाइक सवार चार बदमाशों कालेज कैम्पस में घुसे और 11वीं के छात्र पर ताबरतोड़ फायरिंग कर दी. घटना में छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि चारों बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए.
इस घटना से कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय सुधीर भारती के रूप में हुई है. वह पिपराइच के गढ़वा गांव का रहने वाला था. हत्या के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
परिजनों ने शव को घर के पास रख कर किया प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि छात्र सुधीर अपने दोस्तों के साथ कैंपस में खड़ा था. तभी बाइक सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और सुधीर को देखते ही उसपर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनते ही लोग दौड़ पड़े. गोली चलने से कॉलेज में अफरा तफरी का माहौल हो गया. घटना की खबर जब परिवार वालों को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए.
शव को देखते ही परिवार वाले बेसुध हो गए, इसके बाद परिवार वालों ने शव को घर के पास रख कर प्रदर्शन करने लगें. लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूचना मिलते ही SSP राजकरन नैय्यर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है.
मोबाइल पर स्टेटस को लेकर बढ़ा था विवाद?
बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले गांव की ही एक लड़के से उसका विवाद हुआ था. वही मीडिया से बात करते SSP ने बताया कि एक ही गांव के दो पक्ष में किसी बात को लेकर अनुबंध हुई थी, जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे की हत्या कर दी गई है. इस मामले में परिवार वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एसपी ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एक बाल अपचारी है जिसका नाम हम नहीं बता सकते है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है. उन्होंने बताया कि मोबाइल पर स्टेटस को लेकर कुछ मामला सामने आ रहा है आगे जांच प्रक्रिया चल रही है. जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.