‘साहब मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, पत्नी के डर से थाने पहुंचा पति, बोला- प्रेमी से मिलकर करवा देगी हत्या
ग्रेटर नोएडा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक पति अपनी पत्नी के डर के मारे थाने पहुंचा. उसका कहना है कि उसे अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी से जान का खतरा है. आरोप है कि पत्नी का प्रेमी उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे वह डरा हुआ है.
ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ऑटो चालक ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित पति का आरोप है कि पत्नी का प्रेमी उसे लगातार फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे वह बुरी तरह डरा हुआ है.
पीड़ित ऑटो चालक शुक्रवार को कोतवाली पहुंचा और रोते हुए पुलिसकर्मियों से मदद मांगी. उसने कहा कि यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो पत्नी और उसका प्रेमी मिलकर उसकी हत्या कर सकते हैं. पीड़ित ने लिखित शिकायत देकर दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि दोनों उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच रहे हैं.
ऑटो चलाकर करता है परिवार का पालन-पोषण
पीड़ित पति का कहना है कि वह दनकौर क्षेत्र में ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. उसकी शादी करीब 17 साल पहले हुई थी और उसके पांच बच्चे हैं. वह मेहनत-मजदूरी कर बच्चों की जिम्मेदारी निभा रहा है, लेकिन बीते कुछ समय से उसका जीवन तनाव में गुजर रहा है. उसकी पत्नी का किसी दूसरे से अवैध संबंध है.
पीड़ित के अनुसार, उसकी पत्नी ग्रेटर नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में पिछले कई सालों से नौकरी कर रही थी. इसी दौरान उसका कंपनी से जुड़े एक युवक से प्रेम संबंध हो गया. जब पति को इस संबंध की जानकारी हुई, तो उसने पत्नी को कंपनी जाने से रोक दिया. आरोप है कि प्रेमी इसी बात से नाराज होकर उसे फोन कर लगातार धमकियां दे रहा है.
थाना प्रभारी ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़ित का आरोप है कि पत्नी और उसका प्रेमी इसी बात से नाराज हैं और उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच रहे हैं. डर के कारण वह कई दिनों से अपना ऑटो तक नहीं चला पा रहा है. दनकौर थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.