चचेरे भाई से संबंध फिर जिंदगी का खौफनाक अंत… नोएडा में अबॉर्शन पिल खाने से लड़की की मौत

नोएडा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां गर्भपात की गोली खाने से 18 साल की लड़की की मौत हो गई. जांच में डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की है. मृतका के पिता ने लड़की के चचेरे भाई पर संबंध बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यूपी पुलिस Image Credit:

नोएडा में एक 18 साल की लड़की की गर्भपात की गोली खाने से मौत हो गई. मृतका के चचेरे भाई से अवैध संबंध थे. इस दौरान वह गर्भवती हो गई, और गर्भ गिराने के लिए अबॉर्शन पिल खा ली थी. दवा खाने से अचानक हालात बिगड़ गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने दवा खाने की बात कही है.

पीड़ित युवती के पिता ने अपने ही सगे भाई के लड़के के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती ने सामाजिक दबाव और बदनामी के डर से किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. बिना डॉक्टर की सलाह के गर्भपात की गोली खा ली, यही लापरवाही मौत का कारण बनी.

मौत के कारणों की जांच की जा रही है- ACP

पीड़ित युवती के पिता ने नोएडा सेक्टर 39 थाने में मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. एसीपी प्रथम नोएडा प्रवीण कुमार ने बताया कि युवती काफी समय से बीमार चल रही थी. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सेक्टर 45 स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि हालांकि चिकित्सकों ने मामले की जांच की तो पता चला कि युवती ने हाल ही में गर्भपात की दवा का सेवन किया था, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार, सामने आया है कि युवती के संबंध उसके चचेरे भाई से थे. सामाजिक दबाव और बदनामी के डर से दोनों ने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी थी.

रिश्तों की मर्यादा, समाज में बढ़ती चुप्पी पर सवाल

पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि आखिर मौत की असली वजह क्या है? युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, लोग इसे रिश्तों की मर्यादा और समाज में बढ़ती चुप्पी का खतरनाक परिणाम बता रहे हैं.