वंश चलाने या बेचने का था प्लान? हापुड़ बच्चा चोरी केस में सनसनीखेज खुलासा, बरामद हुआ 3 साल का मासूम

हापुड़ में 3 साल के बच्चे की चोरी का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने एक युवती और उसके साथी को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद किया है. युवती ने बताया कि उसने अपने भाई का वंश चलाने के लिए यह वारदात की. हालांकि, पुलिस को आशंका है कि आरोपी बच्चे को बेचने की फिराक में थे. पुलिस की मुस्तैदी से उनकी मंशा कामयाब नहीं हो पाई.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक तीन साल के मासूम बच्चे की दिन दहाड़े चोरी के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने एक युवती को उसकी भाभी के भाई के साथ अरेस्ट करते हुए बच्चा बरामद कर लिया है. पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने अपने भाई का वंश चलाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस को आशंका है कि महिला और उसका साथी इस बच्चे को बेचने की फिराक में थे. समय रहते पुलिस के एक्टिव हो जाने की वजह से इन आरोपियों की मंशा पूरी नहीं हो सकी.

फिलहाल हापुड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में तहसील चौराहे के पास से यह मासूम बच्चा चोरी हुआ था. बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की और भीमनगर स्थित उनके घर से दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने वारदात तो कबूल कर ली, लेकिन बताया कि बच्चे को गाजियाबाद के लोनी में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर भेज दिया गया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर लोनी पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवती बरखा अपनी भाभी के भाई शिवा के साथ तीन दिन पहले बाइक से जा रही थी, इसी दौरान उसने बच्चे को अकेले खेलते देखा तो चिप्स दिलाने के बहाने उसे बाइक पर बैठाया और फरार हो गई. युवती ने बताया कि वह बच्चे को लेकर अपने मां-बाप के घर न्यू भीमनगर आई और रात भर बच्चे को रखा, लेकिन बच्चे के रोने की वजह से मामला खुलने का डर था. इसलिए उसने बच्चे को लोनी में रहने वाले रिश्तेदार के घर भेज दिया.

सामने आई वारदात की वजह

पुलिस की पूछताछ में बरखा ने बताया कि उसके दो भाई थे. इनमें से छोटे भाई अभिषेक की 4 साल पहले दुर्घटना में मौत हो गई थी. वहीं बड़े भाई राजा के भी बेटे की पड़ोसी के टैंक में गिरने से मौत हो गई. अब उसकी एक बेटी बची है. ऐसे में परिवार को चिंता थी कि वंश कैसे आगे बढ़ेगा. ऐसी स्थिति में बरखा ने बच्चे के अपहरण की योजना बनाई और अपनी भाभी के भाई शिवा को साथ लेकर इस वारदात को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस को अंदेशा है कि आरोपियों की बताई कहानी झूठी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी इस बच्चे को बेचने के लिए भी चोरी किए हो सकते हैं. फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है.

Latest Stories

ब्लॉक प्रमुख पति ने कब्जाया रास्ता! विरोध पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के नाम से धमकाया; लखनऊ में FIR

गर्लफ्रेंड के साथ सोना-बाबू कर रहा था युवक, तभी पहुंच गई पत्नी; फिर बीच सड़क हुई ऐसी धुलाई… VIDEO वायरल

गैंगरेप में ऐसे जुड़ा कुलदीप का नाम, HC-SC के आदेश के बाद सनसनी बने हैं सेंगर… बेटियों के दावे में कितना दम? जानें पूरी कहानी

संपत्ती की लालच में नौकर दंपत्ति की क्रूरता, मालिक और उसकी बेटी को 5 साल रखा कैद; बुजुर्ग की भूख से मौत, युवती बनी ‘कंकाल’

बेटी को जन्म देने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, आग की लपटों में झुलसी; पति समेत 6 पर FIR

‘सॉरी एवरीवन’, दो शब्द लिखकर कानपुर IIT के स्टूडेंट ने दे दी जान, सदमे में परिवार