पूर्व प्रधान की पत्नी का गला घोंटा, लूटपाट और दुष्कर्म की भी आशंका; दिल दहला देगी हरदोई में हैवानियत की कहानी

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक पूर्व प्रधान की पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने लूट के इरादे से घर में घुसकर उनका गला घोंटा, और दुष्कर्म की भी आशंका है. वारदात के वक्त वह घर में अकेली थीं. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, परिजनों ने कीमती आभूषणों की लूट का आरोप लगाया है.

हरदोई में पूर्व प्रधान की पत्नी की हत्या Image Credit:

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक पूर्व प्रधान की पत्नी के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने पहले प्रेस के तार से उनका गला घोंटा और घर में लूटपाट कर फरार हो गए. आशंका है कि बदमाशों ने यह वारदात पूर्व प्रधान की पत्नी के साथ दुष्कर्म के बाद अंजाम दिया. वारदात के वक्त वह अपने घर में अकेली थीं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला हरदोई में बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बलेहरा गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले एक पूर्व प्रधान रणवीर सिंह ने दो शादी की थी. उनका पूरा परिवार लखनऊ में रहता है. वहीं रणवीर सिंह की मौत के बाद उनकी दूसरी पत्नी सावित्री सिंह यहां गांव में अकेले रहती थी.बताया जा रहा है कि बदमाशों ने उनके इस अकेलेपन का फायदा उठाया और सुनियोजित तरीके से घर में घुसकर बर्बरता के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है.

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

सावित्री सिंह के पड़ोसियों के मुताबिक मंगलवार को पूरे दिन सावित्री सिंह अपने घर से बाहर नहीं निकलीं. इससे लोगों को शक हुआ और उनके घर में झांक कर देखा तो उनका शव चारपाई पर पड़ा हुआ था. यह देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सावित्री सिंह के परिजनों को सूचित किया. पुलिस के मुताबिक सावित्री सिंह के गले पर प्रेस का तार कसा हुआ था. वहीं शव इस प्रकार से पड़ा था, जैसे उनके साथ दरिंदगी की गई हो.

वारदात के बाद से हड़कंप

मौके पर पहुंचे सीओ हरपालपुर सत्येंद्र सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया. परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने घर में लूटपाट भी की है. मृतका के कानों से कुंडल और अन्य कीमती आभूषण गायब हैं. एसपी अशोक कुमार मीणा के मुताबिक मामले की हर संभावित एंगल से जांच कराई जा रही है. जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा.

Latest Stories

ब्लॉक प्रमुख पति ने कब्जाया रास्ता! विरोध पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह के नाम से धमकाया; लखनऊ में FIR

वंश चलाने या बेचने का था प्लान? हापुड़ बच्चा चोरी केस में सनसनीखेज खुलासा, बरामद हुआ 3 साल का मासूम

गर्लफ्रेंड के साथ सोना-बाबू कर रहा था युवक, तभी पहुंच गई पत्नी; फिर बीच सड़क हुई ऐसी धुलाई… VIDEO वायरल

गैंगरेप में ऐसे जुड़ा कुलदीप का नाम, HC-SC के आदेश के बाद सनसनी बने हैं सेंगर… बेटियों के दावे में कितना दम? जानें पूरी कहानी

संपत्ती की लालच में नौकर दंपत्ति की क्रूरता, मालिक और उसकी बेटी को 5 साल रखा कैद; बुजुर्ग की भूख से मौत, युवती बनी ‘कंकाल’

बेटी को जन्म देने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, आग की लपटों में झुलसी; पति समेत 6 पर FIR