बेटी को जन्म देने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, आग की लपटों में झुलसी; पति समेत 6 पर FIR

मुरादाबाद में एक भयानक घटना सामने आई है, जहां एक महिला को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने चौथी बार बेटी को जन्म दिया था. आग में बुरी तरह झुलसने के बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया. पुलिस ने उसके पति समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

यूपी पुलिस Image Credit:

मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुत्र की चाहत और चार बेटियों के जन्म को लेकर एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. महिला आग में बूरी तरह झुलस गई है. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां से फिर दिल्ली रेफर किया गया है. पीड़िता के पिता ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

घटना मझोला थाना इलाके के आदर्श नगर की है. गौरव सक्सेना और नीशू सक्सेना (35) की शादी के 15 साल हुए हैं. दोनों से चार बेटियों हैं, वहीं बेटा न होने के कारण नीशू को लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. पीड़िता के पिता चंद्रपाल ने पुलिस में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर मामले में पति समेत ससुराल पक्ष के 6 लोगों पर FIR हुआ है.

ससुराल वाले फरार, नीशू बाथरूम में पड़ी मिली

पीड़िता के पिता चंद्रपाल ने शिकायत में बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी के साथ अनहोनी हुई है. जब वे परिवार के साथ आदर्श नगर पहुंचे, तो ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार थे. घर की तलाशी लेने पर नीशू बाथरूम में अत्यंत झुलसी हुई और असहाय अवस्था में मिली.

आरोप है कि पति अक्सर उसे जान से मारने और दूसरी शादी करने की धमकी देता था. नीशू की तीन जीवित बेटियां हैं, जबकि एक की पहले मृत्यु हो चुकी है. पिता का दावा है कि आरोपियों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत नीशू पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे खत्म करने का प्रयास किया. पुलिस अब घटना की हर पहलू से पड़ताल कर रही है.

पति, सास और ननद समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज

पिता की शिकायत पर मझोला पुलिस ने आरोपी पति गौरव, जो पेशे से पेंटर है, सास रानी, और ननद ऊषा, पूजा, चम्पा और अशोक सहित कुल छह लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अपनी जांच तेज कर दी है और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है.