पुलिस की पिटाई से मौत! दरोगा पर चलेगा हत्या का केस, दिल दहला देगा ये मामला
उत्तर प्रदेश के हरदोई पुलिस की हिरासत में एक युवक की पिटाई से मौत हो गई. लड़की भगाने के आरोप में पांच दिन तक हिरासत में रखे जाने के बाद हुई इस घटना के बाद परिजनों ने हाईवे जाम किया है.सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी ने एक दरोगा को सस्पेंड कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

उत्तर प्रदेश में हरदोई के शाहाबाद थाने में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई. आरोप है कि लड़की भगाने के आरोप में पुलिस ने पांच दिन पहले युवक को हिरासत में लिया था. इस दौरान उसके साथ जमकर मारपीट की गई और इसी मारपीट के दौरान अंदरुनी चोट की वजह से युवक की मौत हुई है. इसकी जानकारी होने पर युवक के परिजनों ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया है. वहीं मामला तूल पकड़ते देख हरदोई एसपी नीरज कुमार जादौन ने एक दरोगा को सस्पेंड करते हुए मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
शाहाबाद कोतवाली पुलिस के मुताबिक 28 अगस्त को थाना क्षेत्र में ही रहने वाले एक लड़की के पिता ने शिकायत दी थी. आरोप लगाया था कि एक दिन पहले यानी 27 अगस्त की शाम अहमदनगर गांव के रहने वाला रवि राजपूत उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. थाना प्रभारी ने मामले की जांच दरोगा वरुण कुमार को दी. इसके बाद दरोगा वरुण कुमार ने रवि को हिरासत में लिया और बिना गिरफ्तारी दिखाए पांच दिनों तक लॉकअप में रखा. इस दौरान रवि के साथ जमकर मारपीट की गई.
पिटाई से हालत बिगड़ने का आरोप
रवि के परिजनों ने बताया कि रवि को छुड़ाने के लिए वह लगातार कोशिश कर रहे थे. पुलिस से कई बार आग्रह किया कि नहीं छोड़ रहे तो उसका चालान ही कर दें. लेकिन पुलिस ने रवि को हिरासत में ही रखा और आखिरकार रविवार की रात करीब 8 बजे उसके मौत की सूचना दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से रवि की हालत खराब होने लगी तो उसे शाहाबाद सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, रवि की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया.
दरोगा पर दर्ज हुई एफआईआर
बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे. इस दौरान भी पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला तो रवि के परिजन और अन्य लोग हंगामा करते हुए हाइवे पर जाम लगाकर बैठ गए. सूचना मिलने पर एसपी नीरज सिंह जादौन मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. उन्होंने तत्काल परिजनों से तहरीर लेकर रवि को हिरासत में लेने वाले दरोगा वरुण एवं अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया और दरोगा को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने कहा कि रवि के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसमें यदि परिजन भी चाहें तो मौजूद रह सकते हैं. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.