UP में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का नेटवर्क! अमरोहा से पकड़ा गया सज्जाद, महाराष्ट्र में भी गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी नेटवर्क सामने आया है. आंध्र प्रदेश पुलिस की सूचना पर अमरोहा से सज्जाद और मालेगांव से तौफिक आलम शेख को गिरफ्तार किया गया. ये युवा मुस्लिमों का ब्रेनवॉश कर जिहादी गतिविधियों से जोड़ते थे. मसूद अजहर का भाई तलहा सीधे इस नेटवर्क का संचालन कर रहा था.
पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में अपना नेटवर्क फैलाना शुरू कर दिया है. यह खुलासा आंध्र प्रदेश में पकड़े गए जैश के आतंकी नूर मोहम्मद ने किया है. आंध्र प्रदेश की पुलिस ने नूर मोहम्मद की ही निशानदेही पर उत्तर प्रदेश में जैसे के नेटवर्क को विस्तार दे रहे आतंकी सज्जाद हुसैन को पकड़ा है. वहीं महाराष्ट्र के मालेगांव से भी एक आतंकी तौफिक आलम शेख को अरेस्ट किया गया है. यह दोनों इस नेटवर्क में नए लोगों को जोड़ने और इनका ब्रेनवॉश करने का काम करते थे.
आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने भारत में दो तरह के नेटवर्क पर तेजी से काम शुरू किया है. एक तो पहले से चल रहा स्लीपर सेल नेटवर्क तो है ही, दूसरा नेटवर्क हार्डकोर आतंकियों का है. इसके लिए इस कुख्यात संगठन ने अलग अलग स्थानों पर अपने गुर्गों को जिम्मेदारी दी है. बताया जा रहा है कि इस आतंकी संगठन ने इन गुर्गों को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बुलाकर जरूरी ट्रेनिंग भी दिया है. इसके बाद ये सभी धार्मिक आधार पर मुस्लिम युवाओं को बरगलाकर संगठन के नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश में जुट गए थे.
ऐसे करते थे युवाओं का ब्रेनवॉश
आंध्र प्रदेश पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए तीनों आतंकियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. आतंकी नूर मोहम्मद ने पुलिस की पूछताछ में ना केवल अपने साथियों के नाम बताए हैं, बल्कि नेटवर्क के काम करने के तरीके का भी खुलासा किया है. बताया कि जैश के गुर्गे पाकिस्तान के जिहादी व्हाट्सएप ग्रुपों और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े चैनलों में सक्रिय थे. श्री सत्यसाई जिले के रहने वाले आतंकी नूर मोहम्मद ने बताया कि वह युवाओं को इस्लामिक राष्ट्र भारत का सपना दिखाकर झांसे में लेते थे. इसके बाद ऑनलाइन माध्यमों से उन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से कनेक्ट कर दिया जाता था.
मसूद का भाई तलहा के संपर्क में थे आतंकी
आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक इन आतंकियों के पास से कई संदिग्ध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं. इन उपकरणों की जांच में पता चला है कि इनके नेटवर्क का संचालन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर का भाई तलहा चला रहा था. पकड़े गए आतंकी सीधे तलहा को ही रिपोर्ट करते थे और उनके ही निर्देशों पर भारत में विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. अमरोहा में दबिश देने आई आंध्र प्रदेश पुलिस ने सज्जा हुसैन के झामपुरवा स्थित घर से एक सिंगल बैरल राइफल एवं अन्य सामान बरामद किया है.