मां-बाप को स्वीकार नहीं थी मुस्लिम बहू… इंजीनियर बेटे ने पहले की हत्या, फिर 3 टुकड़े कर गंगा में धोऐ थे पाप
जौनपुर में एक इंजीनियर बेटे ने मुस्लिम पत्नी को लेकर हुए विवाद में अपने मां-बाप की हत्या कर दी. खुलासा हुआ कि मां-बाप को मुस्लिम बहू मंजूर नहीं थी, जिसके कारण परिवार में कलह थी. गुस्से में आकर उसने लोहे के लोढ़े से दोनों को मार डाला. शवों को ठिकाने लगाने के लिए उसने तीन-तीन टुकड़े कर गोमती नदी में फेंका. बाद में वाराणसी जाकर गंगा में नहाकर 'पाप धोने' का प्रयास किया.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दिल दहला देने वाले डबल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मां-बाप की हत्या के बाद कलियुगी बेटे ने वारदात की जो कहानी बताई है, उसे सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. आरोपी बेटे ने बताया कि कोलकाता में रहने के दौरान उसने एक मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह किया था, लेकिन उसके मां-बाप को मुस्लिम बहू मंजूर नहीं थी. इसी बात पर उसकी मां के साथ झगड़ा हुआ था.
अपनी पत्नी के प्यार में बावले हो चुके कलियुगी बेटे को किसी हाल में पत्नी का विरोध बर्दाश्त नहीं था. वहीं गाढ़ी कमाई से बेटे को बीटेक की पढ़ाई कराने वाले मां-बाप अपनी पसंद के मुताबिक उसकी शादी करना चाहते थे. इसी बात को लेकर घर में पारिवारिक विवाद की स्थिति बन गई थी. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में वारदात की कहानी बताई. कहा कि उस दिन लेन-देन को लेकर विवाद शुरू हुआ और मामला उसकी मुस्लिम पत्नी तक पहुंच गया.
गंगा स्नान कर धोया पाप
इसी बात पर गुस्से में उसने पहले अपनी मां और फिर अपने पिता के सिर पर लोहे का लोढ़ा मारकर हत्या कर दी. लेकिन दोनों की मौत के बाद वह घबरा गया. उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंकने की सोची, लेकिन शव गाड़ी तक ले जाने में पकड़े जाने का डर था. इसलिए उसने दोनों शवों के तीन-तीन टुकड़े किए और बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस वारदात के बाद उसे ग्लानि होने लगी तो सीधे बनारस आ गया और यहां गंगा नहाकर पाप धोने की कोशिश की.
ये है पूरा मामला
यह मामला जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव का है. 40 वर्ष पूर्व केराकत थाना क्षेत्र के खड़गसेनपुर निवासी श्यामबहादुर की शादी अहमदपुर की रहने वाली बबिता देवी के साथ हुई थी. ससुराल में नवासा मिलने पर यह दंपत्ति अहमदपुर में आकर रहने लगा था. इसी बीच इकलौता बेटा अंबेश बीटेक करके कोलकाता स्थित एक कंपनी में क्वालिटी इंजीजियर के पद पर नौकरी करने लगा. कोलकाता रहने के दौरान ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली एक मुस्लिम लड़की से उसके प्रेम संबंध हो गए. बाद में दोनों ने शादी कर ली और इन्हें एक बेटा भी हो गया.
एल्यूमनी की रकम को लेकर झगड़ा
आरोपी के रिश्ते की खबर उसके मां-बाप को मिली तो वह विरोध करने लगे. परिवारिक दबाव में आरोपी पत्नी को तलाक देने को तैयार तो हो गया, लेकिन पत्नी द्वारा मांगी गई एल्यूमनी की रकम परिवार वाले देने को तैयार नहीं थे. इसके अलावा प्रापर्टी को लेकर भी उसके माता-पिता से झगड़े होने लगे थे. वारदात के दिन भी इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मां-बाप की हत्या के बाद वह कोलकाता भागने की तैयारी में था.