10 महीने बाद मिला कंकाल, प्रेमी ने ही मारकर दफनाया; 7 बच्चों की मां की हत्या की गुत्थी सुलझी
कानपुर में एक हृदय विदारक घटना का खुलासा हुआ है. जहां प्रेमी ने सात बच्चों की मां प्रेमिका की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया था. पुलिस पूछताछ में प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर 10 महीने बाद कंकाल बरामद किया गया है. महिला के बेटों के शक पर पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की थी.
कानपुर में 10 महीने पुराने एक मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जहां प्रेमी ने सात बच्चों की मां प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दफना दिया था. घटना की जानकारी करीब 10 महीने बाद परिवार के लोगों को हुई. जब एक पारिवारिक शादी में महिला शिरकत करने नहीं पहुंची. इसके बाद बेटों को शंका हुआ और जांच आगे बढ़ी.
मामला कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के टिकवा पुर गांव की है. बेटों की शिकायत पर जब पुलिस ने प्रेमी गोरेलाल से पूछता शुरू करी तो उसने जुल्म कबूल कर लिया. प्रेमिका उसके साथ नहीं रहना चाहती थी इसलिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गांव के ही एक टावर के नीचे गड्ढा करवाया, जहां पर से शव का कंकाल बरामद किया गया.
बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी महिला
मृतक महिला सात बच्चों की मां थी और अपने पति की मौत के बाद से प्रेमी के साथ रह रही थी. प्रेमी उसके साथ नहीं रहना चाहता था. वह चाहता था कि महिला उसके भाई के साथ रहे जो उसे ना मंजूर था. इसी पर आग बबूला होकर प्रेमी ने पहले महिला की गला दबाकर हत्या की, फिर उसे सात फीट का गड्ढा खोजकर गाड़ दिया.
मृतक के बेटे बबलू ने बताया कि उसके पिता रामबाबू संखवार की 3 साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी मां रेशमा अपने चार बेटे और तीन बेटियों को छोड़कर गांव के ही गोरेलाल के साथ रहने लगी थी. वहीं, आरोपी प्रेमी गोरेलाल ने हिरासत में कबूला कि उसने 10 महीने पहले ही महिला की हत्या कर दी थी .
2 दिन तक शव को ठिकाने का बनाता रहा प्लान
इतना ही नहीं प्रेमी गोरेलाल ने बताया कि फरवरी 2025 में वह प्रेमिका के साथ इटावा फसल काटने के लिए ठेके पर गया था. जहां पर रेशम का उससे झगड़ा हो गया था और वह दो दिन बाद ही लौट आई थी. इसके बाद उसकी अनबन लड़ाई झगड़ा हर दिन बढ़ता गया. इसके बाद वह हत्या की प्लानिंग करने के साथ ही शव को ठिकाने लगाने की भी प्लानिंग करने लगा था.
आरोपी ने कबूला कि पहले वह हत्या करके नदी में फेंकने जा रहा था लेकिन उसे दिन में सब उतरने लगता तो वह पकड़ा जाता है. इसलिए उसने दो दिन शव के साथ गुजारे और टावर के पास 7 फुट का गड्ढा खोदा और देर रात बोर में भरकर शव को वहां दफना दिया. महिला के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या आरोपी से पूछता जारी है.