दिलीप बन लिव-इन में रह रहा था वाहिद… प्रेमिका की मौत; दरवाजे से खून बहता देख पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस, बेड के नीचे मिली लाश

कानपुर में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. जहां लिव-इन में रह रही एक महिला की हत्या कर दी गई. शव को बेड के नीचे छिपाया गया था, जिसका खुलासा घर के दरवाजे से खून बहता देख पड़ोसियों ने किया. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है. आरोपी फरार है, वह हिंदू बनकर महिला के साथ 8 साल से रह रहा था.

कानपुर में सनसनीखेज हत्याकांड Image Credit:

कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के शक्कर मिल इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां 25 वर्षीय महिला भारती गौतम की हत्या कर उनकी लाश बेड के नीचे छिपा दी गई. हत्यारा उसका लिव-इन पार्टनर दिलीप उर्फ वाहिद बताया जा रहा है, जो नाम बदलकर 8 साल से महिला के साथ रह रहा था. घटना के बाद से आरोपी फरार है.

घटना का खुलासा शनिवार को हुआ, जब पड़ोसियों ने घर के दरवाजे के नीचे लाल-भूरे रंग का लिक्विड बहता देखा. पहले तो लोगों को लगा कि सीवरेज का पानी है, लेकिन तेज बदबू और खून जैसी दिखने पर संदेह हुआ. पड़ोसियों ने तुरंत क्षेत्रीय पार्षद विकास साहू को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को बुलाया. दरवाजा तोड़ा गया को बेड के नीचे महिला का शव मिला.

शव बुरी तरह सड़ा हुआ, डिकंपोज हो रहा था

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो कमरे में कपड़ों का ढेर मिला. कपड़े हटाने पर बेड के नीचे महिला का शव मिला, जो बुरी तरह सड़ चुका था और डिकंपोज हो रहा था. बताया जा रहा है कि शव 4-5 दिनों से कमरे में सड़ रहा था. पड़ोसियों ने बॉयफ्रेंड को 5 दिन पहले घर के बाहर देखा था. कई लोग यह भी बता रहे है कि दिलीप उसका पति था.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में घर से दो आधार कार्ड बरामद हुए. एक भारती गौतम का और दूसरा वाहिद नाम के व्यक्ति का. पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि वाहिद यहां दिलीप बनकर रहता था. दोनों पिछले 8 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे. यह भी बताया जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली थी. उसने हत्या करके लाश बेड के नीचे छिपा दी होगी.

पांच दिन पहले दिलीप बोला वह घर में सो रही है

पड़ोसी विकास कुमार ने बताया, “पांच दिन पहले मैंने दिलीप को घर के बाहर अकेले देखा. पूछने पर उसने कहा कि भारती सो रही है. उसके बाद घर से कोई नहीं निकला.” एक नवंबर की सुबह बदबू और खून बहता देख पुलिस बुलाई गई. भारती का परिवार 1.5 किलोमीटर दूर पी-रोड पर रहता है. उनकी मां आशा देवी की सात महीने पहले मौत हो चुकी है.

भारती पांच बहनों में सबसे छोटी थीं. पुलिस ने परिवार को सूचना भेजी, जिसके तीन घंटे बाद भारती का भांजा सोनू मौके पर पहुंचा. सोनू ने बताया कि भारती 8 साल से इस युवक के साथ रह रही थी. एसीपी ने बताया कि, “शव करीब चार दिन पुराना लग रहा है. बॉडी डिकंपोज हो रही है. हत्या का कारण आरोपी के पकड़े जाने के बाद पता चलेगा.

Latest Stories

ओम सिंह बोल रहा हूं, 50 लाख दो वरना… शाहजहांपुर में लॉरेंस विश्नोई के नाम पर व्यापारी से रंगदारी की डिमांड

खाना महंगा है… यात्री ने बस इतना ही कहा, ट्रेन में वेंडर ने बेल्ट से बुरी तरह पीटा

समीर बनकर नौशाद ने की विधवा से दोस्ती, रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल; हैरान कर देगी धर्मांतरण की साजिश

प्यार की खौफनाक सजा! समझाने के बाद भी बॉयफ्रेंड के संपर्क में थी बेटी, गुस्से में पिता ने लाठी से पीटकर ले ली जान

पहले पत्नी के बॉयफ्रेंड का मर्डर, फिर साले संग थाने पहुंचकर किया सरेंडर; हाथ उठाकर बोला- मैंने उसे मार डाला

बाइक रोकी, पेट्रोल निकालकर छिड़का और लगा ली आग; इतनी सी बात पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम