मथुरा में फिल्मी स्टाइल में अपहरण, बैंक ड्यूटी जा रही युवती को जबरन कार में बैठाया
मथुरा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवती को फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया. युवती बैंक ड्यूटी जा रही थी, इस दौरान कुछ लोगों ने उसे कार में जबरन बैठाकर फरार हो गए. यह घटना लव मैरिज के विवाद से जुड़ी है, जिसे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया.
मथुरा में बैंक ड्यूटी जा रही युवती का गुरुवार को फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया. कुछ लोगों ने उसे कार में जबरन बैठाकर फरार हो गए. इसे देख बैंक कर्मियों ने युवती के पति को सूचना दी. पति ने तुरंत यूपी डायल 112 पुलिस को अपहरण की जानकारी दी. इस घटना से पुलिस विभाग में खलबली मच गई. कार नंबर ट्रैस करने पर मायके पक्ष का निकला.
युवती का नाम प्रियंका बताया जा रहा है और वह आइसीआइसीआइ बैंक की भूतेश्वर शाखा में कार्यत है. प्रियंका मूल रूप से गुजरात के बनासकट पालनपुर की रहने वाली है. उनके पति रविंदर सिंह मथुरा के रहने वाले है और आइसीआइसीआइ बैंक की कोसीकलां ब्रांच में काम करते हैं. करीब चार साल पहले दोनों ने परिवार के खिलाफ जदाकर प्रेम विवाह किया था.
परिवार वाले प्रेम विवाह को कभी स्वीकार नहीं किए
मथुरा में अपहरण की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि युवती को आइसीआइसीआइ बैंक के पास से कुछ लोग जबरन कार में बैठा रहे हैं. पति की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार नंबर ट्रेस किया. जिसमें पता चला कि यह कार युवती के परिवार वालों में से किसी एक के नाम पर हैं.
दरअसल, प्रियंका के परिवार वाले उसके प्रेम विवाह को कभी स्वीकार नहीं किए. उन्होंने कई बार बेटी को समझाया और सबकुछ छोड़कर वापस आने को कहा, लेकिन प्रियंका ने उनकी बात नहीं मानी. पिछले साल नवंबर में भी बैठक हुई, लेकिन युवती ने अपने माता-पिता के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया था.
पुलिस ने युवती के पिता को वापस लाने की चेतावनी दी
प्रियंका से उसके मायके पक्ष के लोग इसी बात से नाराज चल रहे थे. आरोप है कि एक बार उन्होंने अपने दामाद रविंदर सिंह को भी जान से मारने की घमकी दी थी. इसी क्रम में गुरुवार को सुबह 9:30 बजे के पास जब प्रियंका ड्यूटी के लिए बैंक जा रही थी, उसे कार में जबरन बैठाकर अपहरण कर लिया गया.
गुजरात की कार को देख पति ने मायके पक्ष पर अपहरण का आरोप लगाया. कोतवाल विनोद बाबू मिश्र ने युवती के पिता से फोन पर बात की. साथ ही कार्रवाई करने की बात कहते हुए युवती को वापस लाने को कहा है. कोतवाल ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर युवती को कुछ हुआ तो सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.