मेरठ में चुनावी रंजिश पर भिड़े दो पक्ष, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला गांव; 25 गिरफ्तार
मेरठ के सरधना स्थित कालिंदी गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में देर रात गोलीबारी हुई. पूर्व के विवाद के बाद तनाव बढ़ा और फायरिंग शुरू हो गई. ग्रामीणों को पहले लगा कि आतिशबाजी हो रही है, लेकिन कुछ ही मिनटों में गोलियों की तड़तड़ाहट से अफरा-तफरी मच गई.
मेरठ के सरधना क्षेत्र के कालिंदी गांव में बुधवार देर रात गोलियों की आवाज से गांव दहल गया. लोग पहले इसे आतिशबाजी समझ रहे थे, लेकिन गोलियों की तड़तड़ाहट से बाद में पूरा गांव दहल उठा. मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने 25 लोगों को हिरासत में लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधान कविता के पति नितिन पक्ष और शराब तस्करी के आरोपों में चर्चित धीरेंद्र फौजी पक्ष के बीच विवाद हुआ. दोनों के बीच मंगलवार को ही पटाखा छोड़ने को लेकर कहासुनी और झगड़ा हुआ था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई थी. बुधवार रात फिर से तनाव बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
कितनी राउंड हुई फायरिंग? अलग-अलग दावे
गांव में गोलीबारी की सूचना पर पुलिस फोर्स और कई थानों की टीमें मौके पर पहुंचीं. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि दोनों पक्षों से करीब 2 से 3 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे समेत चार हथियार और तीन वाहन भी बरामद किए हैं. दो गंभीर मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.
सरधना सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि विवाद पहले से चल रहा था, और बुधवार रात को कहासुनी बढ़ने पर फायरिंग हुई. 25 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. हालांकि, गोलियों की आवाज को लेकर अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं कि 50 राउंड गोलियां चली हैं.
सीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि यह जांच की जा रही है कि कितनी फायरिंग वास्तव में हुई और क्या कुछ आवाजें पटाखों की भी थीं. फिलहाल मामले की गहन जांच जारी. मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
असलहा को लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा- SSP
एसएसपी विपिन ताडा ने कहा कि पूरे गांव की घेराबंदी कर इस पूरे प्रकरण में दोनों पक्षों की तरफ से दो मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हुए हैं. साथ ही घेराबंदी कर इसमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चार असलहा और तीन वाहन भी बरामद किए हैं इसमें लाइसेंसी असलहा भी शामिल है.
डॉ विपिन ताडा ने कहा कि असलहा की घटना में प्रयुक्त होने की लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा और सत्यता पाए जाने पर इनका लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा. साथ ही जो अभियुक्त है इनका आपराधिक इतिहास चेक कर इसमें अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. इन सभी को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है.