कांवड़ देखने के बहाने बुलाया, गर्लफ्रेंड की इज्जत के लिए एक दोस्त ने ली दूसरे की जान

दोस्ती भरोसे, प्यार और हर कदम पर साथ देने का रिश्ता है. लेकिन, मुजफ्फरनगर से एक मामला दोस्ती में दगा करने का सामने आया है. यहां पर एक दोस्त ने अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड की फोटो और मोबाइल नंबर दोस्त के ही फोन से चुरा लीं और फिर उसके पास कॉल करने लगा. कॉल करके दोस्ती की सारी मर्यादाओं को तोड़कर उसने गर्लफ्रेंड के फोटो को वायरल करने की बात कही.

मुजफ्फरनगर पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक ने ये कभी नहीं सोचा था कि दोस्ती में दगा देने की सजा इतनी भयानक होगी. यहां पर युवक ने अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करना चाहा. इसकी जानकारी जब उसके दोस्त को हुई तो उसने युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इस काम को करने में उसने अपनी गर्लफ्रैंड और तीन दूसरे दोस्तों की मदद ली. उसने युवक की दगाबाजी को ऊपर रखा और दोनों की दोस्ती को भूल गया. अनुज की हत्या के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो सारी पोल-पट्टी बाहर आ गई. पुलिस की जांच में सामने आया कि अनुज के दोस्त अक्षय ने ही उसकी हत्या कर दी है.

अनुज खानुपुर का रहने वाला था. अनुज की निर्ममता से हुई हत्या के बाद पुलिस ने तफतीश में सर्विलेंस की मदद ली. सर्विलेंस के जरिए सामने आया अनुज के दोस्त अक्षय का गांव की ही एक युवती के साथ अफेयर चल रहा था. लेकिन, दोस्ती में चीट करते हुए अनुज ने अक्षय के फोन से उसकी गर्लफ्रेंड की फोटो चुरा ली. इसके साथ ही उसने अक्षय की गर्लफ्रेंड का मोबाइल नंबर भी अपने मोबाइल में सेव कर लिया.

दोस्त की गर्फ्रेंड से मिलने का बनाता दबाव

अनुज यहीं नहीं रुका उसने दोस्त की गर्लफ्रेंड को मिलने के लिए कहा और इस बात के लिए हर दिन उस पर प्रेशर भी बनाता रहा. एक दिन गर्लफ्रेंड ने थक हारकर सारी बात अक्षय को बता दी. अक्षय ने भी अनुज को समझने की लाख कोशिश की. लेकिन, जब अनुज नहीं माना तो अक्षय ने अपनी प्रेमिका सहित अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अनुज की हत्या की साजिश रच डाली.

पुलिस ने इस मामले में कुल पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया है. इसमें मुख्य आरोपी बॉयफ्रेंड अक्षय उसकी गर्लफ्रेंड उसके तीन दोस्त दीपक, अमन और एक नाबालिग शामिल है. गिरफ्त में आये इन सभी आरोपियों के बताए जाने पर पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल किए गए चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

कांवड़ देखने के बहाने बुलाया

इस मामले में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 2 दिन पहले थाना मंसूरपुर के खानुपुर गांव में एक युवक का शव मिला था. तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव की पहचान की और साथ ही उसका निरीक्षण घटनास्थल पर किया गया. इस घटना की जांच के लिए सीओ खतौली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस टीम ने 48 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया. हत्या में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई.

उन्होंने बताया कि 20 तारीख की रात में कावड़ डीजे देखने के बहाने इसको बुलाया और फिर हाईवे के किनारे ले जाकर चाकू से गोदकर इसकी हत्या कर दी. जांच में मिली फोरेंसिक के लिए भेजा दिया गया है. डाटा रिकवरी के लिए बाकी पांचो आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.