उनका कोई निजी काम रहा होगा… प्रतिभा शुक्ला के थाने में धरने पर बोले ओपी राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिभा शुक्ला के थाने में धरना देने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे मंत्री की कमजोरी बताया और कहा कि यह कोई निजी काम रहा होगा. राजभर ने पंचायत चुनावों को लेकर भी बात की. साथ ही बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सुभासपा पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी.

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को अंबेडकरनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आलापुर के जहांगीर गंज में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां ओपी राजभर ने महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला पर प्रतिक्रिया दी. शुक्ला बीते दिन कानपुर देहात के थाने में धरना पर बैठ गई थी और दरोगा को हटाने की मांग कर रही थीं.
यूपी सरकार में मंत्री प्रतिभा शुक्ला गुरुवार को कानपुर देहात के अकबरपुर थाने में धरना दिया. उनका आरोप है कि यहां के थाना प्रभारी सतीश सिंह, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बेवजह दलित अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये जानबूझकर कर बीजेपी सरकार को बदनाम करने की कोशिश है. कल दिनभर जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद थाना प्रभारी को हटाकर मंत्री का धरना खत्म कराया गया.
धरने पर बैठना मंत्री की कमजोरी- राजभर
इस पूरे प्रकरण पर अब ओम प्रकाश राजभर की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तिगत कोई काम रहा होगा, जो काम होने लायक नहीं होगा. उसमें अधिकारी अपनी कलम नहीं फंसायेंगे. राजभर ने कहा कि व्यक्तिगत काम को लेकर नेता और मंत्री को अड़ना नहीं चाहिए, यह उनकी कमजोरी है. केंद्र और प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में निरंतर विकास कर रहे हैं.
सुभासपा अकेली लड़ेगी पंचायत चुनाव
उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में विकास का काम कर रही है, चाहे वह रेल के क्षेत्र में हो, सड़क या और किसी क्षेत्र में हो. इस दौरान उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पंचायत के चुनाव अकेले लड़ेगी. ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता से हो इसके लिए वह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से दो बार मुलाकात कर चुके हैं. यूपी में पंचायत चुनाव अगले साल अप्रैल में प्रस्तावित है.



