अलीगढ़ में हनी ट्रैप! बिजनेसमैन को फंसाया, शारीरिक संबंध का बनाया वीडियो… फिर रख दी 7 लाख की डिमांड

अलीगढ़ में एक हाईटेक हनी ट्रैप का मामला सामने आया है जहां एक युवती ने एक व्यापारी को प्रेम जाल में फंसाया, दोस्त को होटल में बुलाकर अपना वीडियो बनाया. फिर वीडियो की धमकी देकर बिजनेसमैन से 7 लाख रुपए की फिरौती मांगी. पुलिस ने युवती और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

अलीगढ़ में हाईटेक हनी ट्रैप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवती और उसके साथी ने शहर के प्रतिष्ठित नमकीन कारोबारी को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. युवती पिछले दो साल से कारोबारी के संपर्क में थी. इसी दौरान उसने कारोबारी को जन्मदिन पार्टी में बुलाया और चुपके से शारीरिक संबंधों का वीडियो बना लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाने का है. क्वार्सी पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग ने सर्विलांस और सीडीआर लोकेशन के ज़रिए आरोपियों की पहचान और लोकेशन का पता लगाया. आरोपी युवती मूल रूप से हाथरस की रहने वाली है. उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाने की योजना बनाई. इसके तहत वीडियो बनाए गए और इसे वायरल करने की धमकी देकर सात लाख रुपये मांगे गए.

दो साल पहले युवती ने कारोबारी से किया संपर्क

कारोबारी करीब दो साल पहले युवती के संपर्क में आया था. लेकिन वह बाद में मुंबई चली गई थी. जहां वह मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करती थी. कुछ महीने पहले ही वह अलीगढ़ लौटी थी. उसने अपने जन्मदिन के मौके पर कारोबारी से फिर से संपर्क किया. इसके बाद उसने अपने सहयोगी क्षितिज (बदला नाम) के साथ मिलकर हनी ट्रैप की साजिश रची. युवती ने कारोबारी को बर्थडे पार्टी के बहाने मथुरा बुलाया.

प्लान के मुताबिक, वह 29 जून को सुबह साढ़े 10 बजे वह कारोबारी के साथ मथुरा पहुंची. मथुरा के एक होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान युवती ने कारोबारी के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान, एक छिपे कैमरे की मदद से युवती के सहयोगी क्षितिज ने चुपके से उनकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली. यह वीडियो 29 जून को सुबह साढ़े आठ बजे बनाई गई थी. इसके बाद कारोबारी के साथ ब्लैकमेलिंग शुरू हुई.

कारोबारी के घर पहुंचकर लगाया आरोप

अलीगढ़ लौटने के बाद, 30 जून को युवती की ओर से कारोबारी के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजी गई. और वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग की. जब कारोबारी ने पैसे देने से इनकार किया, तो मांग को बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया. इसके साथ हीगा गहाली-गलौज और वीडियो को शहर में वायरल करने की धमकियां दी गईं. आरोपियों ने कारोबारी के पिता और भाई को भी धमकाया.

इसके दो दिन बाद आरोपियों ने 3 जुलाई की रात 9 बजे तक पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. युवती कारोबारी के घर पहुंची और उल्टा उस पर वीडियो बनाने का आरोप लगाया. उसने दावा किया कि वीडियो बनाने वाले को पैसे दे दिए जाएं. युवती ने कारोबारी से अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस कार्रवाई न करने की बात कही और 40,000 रुपये ले लिए. हालांकि, कारोबारी को उस पर शक हो गया.

बेरोजगारी के कारण दोस्त के साथ रची साजिश

पीड़ित कारोबारी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसपी सिटी को दी. उनके निर्देश पर क्वार्सी थाना पुलिस ने युवती और उसके सहयोगी क्षितिज उर्फ नक्स शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने सर्विलांस और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर जांच शुरू की. जांच में पता चला कि वीडियो क्षितिज ने मनीष सिंह के साथ मिलकर बनाई थी, जो होटल में दूसरे कमरे में मौजूद था.

24 जुलाई 2025 को क्वार्सी पुलिस और क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों, युवती और क्षितिज, को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप भी बरामद किया गया. युवती पढ़ी-लिखी थी और मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुकी थी, लेकिन वर्तमान में बेरोजगार थी. रुपये के लालच में उसने यह साजिश रची. क्षितिज ने बीटेक की डिग्री हासिल की थी.

सीडीआर लोकेशन के जरीए पकड़ा गया आरोपी

आरोपियों ने सभी मैसेज और चैट डिलीट कर दिए थे, लेकिन कारोबारी ने 5 लाख और 7 लाख की मांग से संबंधित बातचीत के स्क्रीनशॉट्स ले लिए थे, जो पुलिस को सौंपे गए. पुलिस ने सर्विलांस और सीडीआर लोकेशन का उपयोग करके आरोपियों की पहचान और लोकेशन का पता लगाया. गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों आरोपी छिपने की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.