डराया-धमकाया और दो-दो बार किया नाबालिग से रेप, सीतापुर में मदरसे के मौलवी की हैवानियत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक मदरसे के मौलवी पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है. आरोप है कि छात्रा को डरा धमकाकर मौलवी ने दो बार वारदात को अंजाम दिया. जानकारी होने पर छात्रा के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है. वहीं पुलिस ने आरोपी मौलवी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लिया है.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक बार फिर गुरु-शिष्य की परंपरा को तार-तार करने वाली खबर आई है. यहां मदरसे के मौलवी ने एक नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया है. वहीं छात्रा के विरोध करने पर आरोपी नाबालिग ने मदरसे से निकालने और फिर जान से मार डालने की धमकी दी है. आरोपी की धमकी से डरी छात्रा कुछ दिनों तक चुप रही, लेकिन इससे आरोपी मौलवी का हौंसला और बढ़ गया. उसने दोबारा वारदात को दोहराया तो पीड़ित छात्रा ने घर आकर अपनी मां के सामने दर्द बयां किया.
इसके बाद परिजनों ने मदरसे में पहुंचकर शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उस समय तक मौलवी फरार हो चुका था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने आरोपी मौलवी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी मौलवी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसी क्रम में मौलवी की तलाश में पुलिस टीमों का गठन किया गया है. यह वारदात सीतापुर के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुराने सीतापुर में सुन्नी फातिमा मदरसे की हैं.
पहले भी हो चुकी है वारदात
जानकारी के मुताबिक सुन्नी फातिमा मदरसे में बच्चों को तालीम देने के लिए मौलवी इरफान कादरी की नियुक्ति की गई है. आरोप है कि इस मौलवी ने पहले भी कई छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. हालांकि पहले किसी छात्रा ने शिकायत नहीं की. इस बार जब आरोपी मौलवी ने नाबालिग बच्ची के साथ एक हफ्ते में दो बार वारदात को अंजाम दिया तो उसने अपने घर वालों को सूचित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
सीओ सदर कर रही हैं जांच
घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सदर नेहा त्रिपाठी खुद दलबल के साथ मौके पर पहुंची. चूंकि उस समय तक आरोपी मौलवी फरार हो चुका था, इसलिए पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमों का गठन कर दबिश तेज कर दी है. सीओ सदर के मुताबिक आरोपी की यह हरकत गुरू शिष्य परंपरा को तार-तार करने वाली है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.