महिलाकर्मी के साथ अश्लील हरकत करने वाले कर्मचारी को मंत्री ने भिजवाया जेल
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अपने निजी सचिव को गिरफ्तार करवाया है. मंत्री के निजी सचिव पर एक महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. महिला कर्मचारी की लिखित शिकायत पर मंत्री ने यह बड़ा कदम उठाया है.

उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने बुधवार को अपने ही निजी सचिव को जेल भिजवा दिया है. मंत्री के निजी सचिव पर समाज कल्याण विभाग के मुख्यालय में महिला कर्मी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप है. महिलाकर्मी की ओर से मंत्री को लिखित शिकायत दी गई थी. इसपर एक्शन लेते हुए उन्होंने आज निजी सचिव को पुलिस के हवाले कर दिया.
समाज कल्याण विभाग के भागीदारी भवन में कार्यरत एक महिला कर्मी ने निजी सचिव जय किशन सिंह पर शील भंग का आरोप लगाया. शिकायत के आधार पर असीम अरुण ने गोमतीनगर SHO को बुलाकर निजी सचिव को पुलिस के हवाले कर दिया. मंत्री ने आरोपी निजी सचिव के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए लेकर थाने गई है.
असीम अरुण ने X पर दी ये जानकारी
मंत्री असीम अरुण ने अपने एक्स पर लिखा, ‘महिलाओं के यौन उत्पीड़न के प्रति योगी सरकार बहुत सख़्त है. आज मेरे कार्यालय में महिला कर्मी की शिकायत को गंभीरता से लेकर मैंने स्वयं तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचित किया और अब पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है.’ उन्होंने समाज कल्याण विभाग में संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित करने की जानकारी दी.
संवेदीकरण कार्यशाला की जाएंगी आयोजित
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा, ‘मैंने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश भर में समाज कल्याण विभाग के जितने भी कार्यस्थल हैं. जहां अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत हैं वहां पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013′ के तहत संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की जाएंगी. हमें हर कार्यस्थल पर सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करना है.’



