वाराणसी में महिला थाना प्रभारी घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, दहेज केस में नाम हटाने के लिए मांगी रिश्वत

वाराणसी में एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है. महिला इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. इस गिरफ्तारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. महिला इंस्पेक्टर पर दहेज उत्पीड़न मामले से नाम हटाने के लिए पैसे लेने का आरोप है.

वाराणसी में महिला थाना प्रभारी गिरफ्तार Image Credit:

वाराणसी में इंस्पेक्टर रैंक की एक महिला अफसर को शुक्रवार को घूस लेते पकड़ा गया है. एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी के ख़िलाफ एक शख्स ने शिकायत की थी. आरोप लगा कि दहेज के एक केस से नाम हटाने के लिए पैसे मांगे गए.

एंटी करप्शन टीम को बीते गुरुवार को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी. इस सूचना के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया. वहीं, सुबह महिला थाने में ही सुमित्रा देवी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.

नाम हटाने के लिए हर व्यक्ति 10000 की मांग

महिला पुलिस इंस्पेक्टर सुमित्रा देवी दहेज उत्पीड़न मामले से नाम हटाने के नाम पर रिश्वत की डिमांड कर रही थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि मामले में कुछ लोगों का नाम हटाने के लिए प्रति व्यक्ति दस हज़ार रुपये की मांग की गई थी. ‘दस हज़ार दो तो सोचेंगे ‘ ये कहकर महिला थाना प्रभारी मुझ पर दबाव बना रही थी.

उन्होंने बताया कि जिन लोगों का नाम मामले में शामिल किया गया था, उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया था. वहीं, एंटी करप्शन टीम ने सुमित्रा देवी को हिरासत में ले लिया और उन्हें कैंट थाने लाया गया. जहां पुलिस ने मामले में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पिछली पोस्टिंग के दौरान भी लगे थे ऐसे आरोप

वहीं, महिला थाना प्रभारी की गिरफ्तारी के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि सुमित्रा देवी इससे पहले राजातालाब थाने में भी प्रभारी रह चुकी हैं. एक सिपाही ने बताया कि जब वह राजातालाब में थाना प्रभारी थीं तो वहां भी उनपर ऐसे आरोप लगते रहते थे. यह मामला स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है.