मायावती ने चला जो दांव वो NDA या I.N.D.I.A, किसे देगा तनाव?

बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर फिर कहा है कि वो किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है. I.N.D.I.A. या फिर NDA में बसपा के शामिल होने की कयासबाजी पर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि ऐसी अफवाहें उनकी पार्टी की छवि को खराब करने के लिए फैलाई जा रही हैं. मायावती का बयान उस समय आया है, जब दलित वोटों को लेकर I.N.D.I.A. और NDA के बीच खींचतान मची हुई है.