मालेगांव केस में ‘भगवा थ्योरी’ फेल, योगी को फंसाने का ‘खेल’!

मालेगांव बम ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट के आदेश के बाद, अब हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक गवाह के खुलासे ने महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली और दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक नया दंगल सजा दिया है. क्योंकि, गवाह का कहना है कि, उस पर सीएम योगी आदित्यानाथ का नाम लेने का दवाब बनाया गया था. इस मामले के कुल 39 गवाहों में से एक गवाह रहे मिलिंद जोशी ने बताया कि, उसपर योगी आदित्यनाथ और RSS का नाम लेने का दबाव बनाया गया था ।