ऑपरेशन महादेव और शिवशक्ति पर संग्राम, विपक्ष को पसंद नहीं नाम?

संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर मचे घमासान के बीच, अब ‘ऑपरेशन महादेव’ और ‘शिवशक्ति’ पर भी सियासी संग्राम मच गया है. संग्राम नाम को लेकर मचा है और संग्राम टाइमिंग को लेकर मचा है. सावन के महीने में सेना के ऑपरेशन महादेव और ऑपरेशन शिवशक्ति पर संसद से लेकर सोशल मीडिया तक शोर मचा है. सरकार जहां पीठ थपथपा रही है. वहीं विपक्ष मानसून सत्र के बीच इन ऑपरेशन के नाम और टाइमिंग पर सवाल उठा रहा है. लिहाजा ऐसे में सवाल यही है कि, आखिर ऑपरेशन के नाम पर सियासी बवाल क्यों?