छात्र को मुर्गा बनाया, मुंह में ठूंस दिया बीड़ी और तंबाकू; इतनी सी बात पर गुरुजी ने दिखाई हैवानियत
एक प्राइमरी स्कूल के हेड टीचर ने मासूम छात्र को तालिबानी सजा दी है. इस टीचर ने बच्चे को घंटे भर तक मुर्गा बनाया और उसके मुंह में बीड़ी का टुकड़ा और तंबाकू ठूंसते हुए खिल्ली उड़ाई. मामला इटावा के विकास खंड ताखा में प्राथमिक स्कूल नंगला गंगे का है.

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक प्राइमरी स्कूल के हेड टीचर ने मासूम छात्र को तालिबानी सजा दी है. इस टीचर ने बच्चे को घंटे भर तक मुर्गा बनाया और उसके मुंह में बीड़ी का टुकड़ा और तंबाकू ठूंसते हुए खिल्ली उड़ाई. मामला इटावा के विकास खंड ताखा में प्राथमिक स्कूल नंगला गंगे का है. टीचर की इस दरिंदगी से छात्र बेहोश हो गया.
होश में आने पर स्कूल की छूट्टी हो गई थी. ऐसे में छात्र बाउंड्री वॉल कूद कर अपने घर पहुंचा और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बच्चे की बुआ टीचर के पास शिकायत करने गई. आरोप है कि शिकायत सुनते ही टीचर और भड़क गया और बेल्ट लेकर मारने दौड़ा. यही नहीं, बच्चे की बुआ को स्कूल के अंदर ही बंद कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डीएम, बीएसए और पुलिस को दी.
पानी पीने की अनुमति मांगने पर दी सजा
इसके बाद पुलिस ने गेट खुलवाकर युवती को मुक्त कराया है. पुलिस के मुताबिक बच्चे की गलती इतनी भर थी कि उसने टीचर से पानी पीने जाने के लिए अनुमति मांगी थी. क्लास रूम में बैठकर बीड़ी पी रहे टीचर को बच्चे द्वारा छुट्टी मांगना नागवार लगा और उसने तालिबानी सजा दी है. बचचे के परिजनों की शिकायत पर आरोपी टीचर को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच
बीएसए राजेश कुमार के मुताबिक एक छात्र को मुर्गा बनाकर प्रताडित करने का मामला सामने आया है. मामले की गंभीरता को देखते खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उधर, ऊसराहार थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने बताया कि बच्चे के फूफा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.



