‘तुझे मुकदमें में फंसा दूंगी…’ झूठे आरोपों से तंग आकर BDC सदस्य ने खुद को मारी गोली

यूपी के प्रयागराज में एक बीडीसी सदस्य दीपक पांडे ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को सूट कर लिया. आरोप है कि खुद पर लगे झूठे आरोपों के चलते उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया. एक महिला ने उन पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतक दीपक(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के एक बीडीसी सदस्य दीपक पांडे ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि एक महिला द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों से वो तंग आ चुके थे, जिसके चलते उन्होंने ये कदम उठाया.

ऐसे उठाया खौफनाक कदम

दीपक पांडे इसी इलाके के लोहदी गांव के रहने वाले थे. मौजूदा समय में वो क्षेत्र पंचायत के सदस्य थे. जानकारी के मुताबिक पहले वे अपने कमरे में गए और फिर लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली. आवाज सुनते ही परिवारवाले कमरे में पहुंचे तो दीपक खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

झूठे आरोपों से थे परेशान

इस घटना से पहले गांव की ही रहने वाली एक महिला ने दीपक पर मारपीट और छेड़छाड़ के आरोपों की तहरीर करछना थाने में दी थी. इसे लेकर उन्हें थाने भी बुलाया गया था. थाने से लौटने के बाद उन्होंने ये खौफनाक कदम उठाया. परिवारवालों का कहना है कि दीपक पूरी तरह से स्वस्थ थे लेकिन महिला द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों का वे सामना नहीं कर पाए.

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद उनके गांव में तनाव के हालात पैदा हो गए. इसके लिए कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई. करछना के ASP भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दीपक की पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है. थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि ये मामला आत्महत्या का है और जांच जारी है. हांलाकि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आत्महत्या का कारण महिला की शिकायत है या फिर कोई और बात है.