डिजिटल वॉर रूम, भव्य ऑडिटोरियम; लखनऊ में बनेगा BJP का हाई-टेक ऑफिस… इतनी आएगी लागत
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ में ₹200 करोड़ की अनुमानित लागत से एक भव्य हाई-टेक कार्यालय का निर्माण करने जा रही है. यह अत्याधुनिक भवन 58000 वर्ग फीट में फैला होगा, जिसमें डिजिटल वॉर रूम, 1000 सीटों वाला ऑडिटोरियम और उन्नत सुरक्षा प्रणालियां होंगी. 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए यह कार्यालय BJP का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनेगा, जो संगठन को मजबूत करेगा.
दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को विश्वस्तरीय बनाने की कोशिश कर रही है. इसे लिए यह पार्टी संगठन के साथ अपने कार्यालयों को भी अपग्रेड कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पार्टी का भव्य मुख्यालय बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. यह कार्यालय केवल देखने में ही भव्य नहीं होगा, बल्कि तकनीक और सुरक्षा के मामले में भी अत्याधुनिक होगा.
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय के लिए गठित निर्माण समिति की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री के सामने नए भवन का नक्शा रखा गया और विस्तार से चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि इस भवन के निर्माण की अनुमानित लागत करीब 200 करोड़ रुपये हो सकती है. इस बैठक में प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित समिति के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे.
58000 वर्ग फीट जमीन पर बनेगा कार्यालय
बीजेपी का प्रदेश मुख्यालय 58000 वर्ग फीट जमीन पर बनेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास और 1090 चौराहे के बीच गोमती नगर के जियामऊ क्षेत्र में पहले से ही खरीदी जा चुकी है. हालांकि पार्टी का पुराना प्रदेश कार्यालय (विधानसभा मार्ग) यथावत रहेगा. योजना के मुताबिक नया कार्यालय बनने के बाद यह पूरी तरह से पार्टी की चुनावी और संगठनात्मक गतिविधियों का नर्व सेंटर बनेगा. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि भवन निर्माण में अत्याधुनिक सुविधाएं तो होंगी ही, निर्माण की गुणवत्ता में किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इस भवन की डिजाइन व नक्शा केंद्रीय कार्यालय दिल्ली ने तैयार कराया है.
ये होगी खासियत
बीजेपी के इस प्रदेश मुख्यालय की सबसे बड़ी खासियत इसमें बनने वाला 1000 सीट क्षमता वाला भव्य प्रेक्षागृह होगा. इसके अलावा इस भवन में 4-5 हाई-टेक मीटिंग हॉल, डिजिटल वॉर रूम, कॉल सेंटर, आईटी सेल और चुनाव प्रबंधन कक्ष होंगे. इसके अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सभी महामंत्रियों, उपाध्यक्षों, प्रभारियों व मंत्रियों के लिए अलग-अलग आधुनिक केबिन बनेंगे. इस बिल्डिंग में ही विशाल पुस्तकालय और गेस्ट हाउस के अलावा बेसमेंट में मल्टीलेबल पार्किंग की व्यवस्था होगी. इस बिल्डिुंग में सुरक्षा के लिए हाई-टेक सिक्योरिटी सिस्टम (सीसीटीवी, बायोमेट्रिक एक्सेस, फायर सेफ्टी आदि) के भी इंतजाम किए जाएंगे.
2027 का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होगा भवन
बताया जा रहा है कि बीजेपी का यह नया कार्यालय सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि 2027 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों के दौरान यह बीजेपी का ‘कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ होगा. यहां बनने वाले डिजिटल वॉर रूम और चुनाव प्रबंधन कक्ष से पार्टी हर बूथ, हर विधानसभा और हर जिले पर नजर रख सकेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह कार्यालय उत्तर भारत की राजनीति में भाजपा की मजबूत पकड़ को और गहरा करने की रणनीति का अहम हिस्सा है. दूसरे शब्दों में कहें तो यह भवन ना सिर्फ उत्तर प्रदेश में सत्ता का केंद्र बनेगा, बल्कि पार्टी संगठन का भी एक नया ‘पावर हाउस’ साबित होगा.