‘…जो लोग दरोगा बनकर जाएंगे वो पिटेंगे’, छितौना कांड पर बोले CM योगी; विपक्ष पर भी साधा निशाना

सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने छितौना कांड को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि विपक्ष सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर जातीय संघर्ष कराने की कोशिश में है, उनसे सतर्क रहने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान शुक्रवार को वह वसंत महिला महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की. साथ ही बिना नाम लिए चौबेपुर के छितौना कांड पर बड़ा बयान दिया. सीएम योगी ने इसको लेकर विपक्ष पर हमला बोला है.

वाराणसी के छितौना गांव में ठाकुर और राजभर बिरादरी के बीच विवाद तूल पकड़ चुका है. मामूली झगड़े से शुरू हुआ यह मामला अब राजनीतिक रुप ले लिया. जहां दोनों पक्ष के जातीय संघर्ष जानलेवा हमला में बदल चुका है. सीएम योगी ने इसको लकेर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर जातीय संघर्ष कराने की कोशिश में है, उनसे सतर्क रहने की जरूरत है.

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया तो…

सीएम योगी ने छितौना हिंसा पर विपक्ष पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट्स का इस्तेमाल कर जातिगत संघर्ष भड़काने की कोशिश कर रहा है. आम लोगों को भी इनसे सावधान रहने की जरूरत है. सीएम योगी ने लोगों को विपक्ष के झांसे में न आने की सलाह दी है. साथ ही विपक्ष की साजिशों से सतर्क रहने की चेतावनी दी.

सीएम योगी ने छितौना का नाम लिए बिना घटना का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा,’गांव के दो लोगों की लड़ाई में जो लोग दरोगा बनकर जाएंगे वो पिटेंगे, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में हम सबकी भूमिका है और सबको इसका निर्वहन करना चाहिए.’ सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के पास जब कोई मुद्दा नहीं रह गया तो वो सोशल मीडिया पर छिपकर फेक आईडी बनाकर समाज का सौहार्द बिगाड़ रहे हैं.

‘विपक्ष जातीय संघर्ष का नैरेटिव बनाने में लगा है’

यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने भी छितौना में जातीय संघर्ष के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास जब कोई मुद्दा नहीं है तो वो समाज का सौहार्द बिगाड़ रहा है. समाज को जाति में भी बांट रहे हैं और कांवड़ यात्रा को भी बदनाम कर रहा है. जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आता जाएगा विपक्ष समाज को बांटने का अभियान उतना ही तेज करेगा.

राजभर ने बिना नाम लिए छितौना कांड के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. अनिल राजभर ने कहा है कि विपक्ष अब हिन्दू समाज को जातियों में बांटने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए सोशल मीडिया का दुरूपयोग भी कर रहा है. विपक्ष सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर जातीय संघर्ष का नैरेटिव सेट करने में लगा है. हमने सभी थानों को अलर्ट कर दिया है. ऐसे लोगों के ख़िलाफ सख्त कार्रवाई होगी.