रामलला का दर्शन करने अयोध्या जाएंगे राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा
बाराबंकी से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने दावा किया है कि राहुल गांधी जल्द ही रामलला का दर्शन करने अयोध्या आ सकते हैं. उनका कहना है राहुल गांधी ने मंदिर के उद्घाटन के समय ही स्पष्ट कर दिया था कि निर्माण काम पूरा होने तक दर्शन नहीं करेंगे.अब जब राम मंदिर शिखर और ध्वजारोहण का उद्घाटन हो चुका है तो वह अपनी सुविधा अनुसार अयोध्या दर्शन करेंगे.
बाराबंकी कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने मंगलवार यानी 13 जनवरी को अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने अयोध्या मंदिर, प्रियंका गांधी की राजनीतिक भूमिका और वरुण गांधी की कांग्रेस में संभावित वापसी पर अहम बयान दिए. इसके अलावा तनुज पुनिया ने राहुल गांधी के अयोध्या ना आने पर विपक्ष की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए भी कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट की.
क्या राहुल गांधी जाएंगे अयोध्या?
राहुल गांधी अब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं गए हैं. इस सवाल पर तनुज पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी ने मंदिर के उद्घाटन के समय ही स्पष्ट कर दिया था कि निर्माण काम पूरा होने तक दर्शन नहीं करेंगे. अब जबकि राम मंदिर शिखर और ध्वजारोहण का उद्घाटन हो चुका है तो वह अपनी सुविधा अनुसार अयोध्या दर्शन करेंगे. यह जरूरी नहीं है कि पूरा देश एक दिन में ही मंदिर पहुंच जाए. राहुल गांधी अपने समय के अनुसार मंदिर जाएंगे.
सभी देवी-देवताओं में आस्था रखते हैं राहुल गांधी
सांसद तनुज पुनिया ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी सभी देवी-देवताओं में आस्था रखते हैं. उन्होंने संसद में महादेव भगवान शंकर सहित हिंदू धर्म का सम्मान करते हुए भाषण दिया है. वहीं, प्रियंका गांधी की राजनीतिक भूमिका पर तनुज पुनिया ने कहा कि वह पूरे देश की नेता है. उनका राष्ट्रीय महत्व है. उत्तर प्रदेश से उनका विशेष लगाव है और वह राज्य की प्रभारी भी रह चुकी हैं.
वरूण गांधी पर क्या बोले तनुज पुनिया
वहीं, वरूण गांधी के कांग्रेस में संभावित वापसी पर भी उन्होंने अपनी राय रखी है. तनुज पुनिया ने कहा कि वरुण गांधी का कांग्रेस में खुले दिल से स्वागत है. भाजपा में उन्हें टिकट मिलना असंभव है. अगर वे कांग्रेस में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तनुज पुनिया ने क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा में पूरी ईमानदारी से लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के मुद्दों के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी.