
NCERT के ‘नए सिलेबस’ पर घमासान, मुगल नहीं थे ‘महान’?
आक्रामक था औरंगजेब, बर्बर था बाबर और क्रूर था अकबर, दरअसल, NCERT के सिलेबस का ये वो नया चैप्टर है जिस पर सियासी गदर मचा है. NCERT की 8वीं क्लास की नई सामाजिक विज्ञान की किताब में मुगल शासकों को लेकर कुछ ऐसी ही बातें लिखी गई हैं. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानि, NCERT ने 8वीं क्लास में मुगल काल और दिल्ली सल्तन को लेकर कुछ बदलाव किए हैं.इस किताब में बाबर को ‘बहुत ही निर्दयी और क्रूर विजेता’ कहा गया है, जिसने कई शहरों की पूरी आबादी को मरवा दिया. वहीं, अकबर के बारे में लिखा गया है कि उसका शासन एक तरफ से सहनशील था, लेकिन उसमें जालिम फैसले भी थे ।
More Videos

रोज 30 KM पैदल चलते हैं, 10 लाख की हाइड्रोलिक कांवड़ के साथ शिवभक्तों की ये खास यात्रा

नो टच पॉलिसी, सर और मैडम कहें, काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के पहले दिन भक्तों पर बरसे फूल

AI से बनाई मंगेश और डोंगेश की जोड़ी, आकाश ने गांव से किया डिजिटल क्रिएशन
