‘नेता लोग वोट बो रहे हैं’, सियासी दलों पर भड़के छितौना गांव के ग्रामीण

जातीय संघर्ष की प्रयोगशाला के रूप में उभरे छितौना में फिलहाल शांति है. घटना स्थल पर अभी भी पुलिस की तैनाती है, लेकिन गांव में अमन चैन की स्थिति है. गांव के लोगों ने टीवी9 डिजिटल से कहा, ‘गांव में कोई दिक्क़त नहीं है, सब कुछ सामान्य है, सियासी दलों से हम गांव वाले निवेदन कर रहे हैं कि कृपया यहां न आएं, उनके यहां आने से ही शांति भंग हो रही है, आपसी मतभेद कहां नही होते? हम गांव के लोग आपसी समझौते से उसका समाधान निकाल लेंगे, फिर भी अगर कोई समस्या होगी तो थाना और कचहरी है, हम वहां जाएंगे लेकिन आप लोग हम लोगों को बख्श दें.’ छितौना गांव के लोगों से बात की है हमारे संवाददाता अमित सिंह ने-