लखनऊ में अचानक भावुक हो गए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानिए ऐसा क्या हुआ?

राजनाथ सिंह लखनऊ के एक कार्यक्रम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमाओं का डिजिटल अनावरण करते वक्त भावुक हो गए. इस दौरान उन्होंने राष्ट्र के प्रति दोनों के योगदान को याद किया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Image Credit:

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार यानी 19 अक्तूबर को राजधानी को विकास की कई सौगातें दीं. अपने तीन दिवसीय लखनऊ यात्रा के अंतिम दिन उन्होंने जानकीपुरम सेक्टर-एफ में सामुदायिक केंद्र और सेक्टर-6 में पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमाओं का डिजिटल अनावरण भी किया. इस दौरान राजनाथ सिंह भावुक नजर आए और उन्होंने इन दो महान विभूतियों के योगदान को याद करते हुए नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया.

अटल-कलाम के विचारों से प्रेरणा लेने की अपील

प्रतिमाओं के अनावरण के दौरान रक्षामंत्री ने कहा, “अटल जी का संवेदनशील नेतृत्व और जनसेवा की भावना आज भी हमें प्रेरित करती है. वहीं, डॉ. कलाम ने विज्ञान को आत्मनिर्भर भारत का आधार बनाया.” उन्होंने युवाओं से इन महान हस्तियों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश को विश्वगुरु बनाने में योगदान देने का आग्रह किया. राजनाथ ने जोर देकर कहा कि विज्ञान, शिक्षा और स्वावलंबन भारत के विकास के तीन प्रमुख स्तंभ हैं.

लखनऊ को विश्वस्तरीय शहर बनाने का संकल्प

अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ को विश्वस्तरीय सुविधाओं वाला शहर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि लखनऊ हवाई अड्डे को विश्व के अधिकांश देशों से सीधे जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है, ताकि शहर की वैश्विक पहचान और मजबूत हो. लखनऊ का विकास केवल इमारतों और सड़कों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक प्रगति भी इसका अभिन्न हिस्सा है.

ब्रह्मोस कारखाना और HAL की उपलब्धियां

रक्षामंत्री ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल कारखाने की स्थापना को औद्योगिक विकास का मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि यह कारखाना न केवल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा, बल्कि लखनऊ को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में देश का अग्रणी केंद्र बनाएगा. इसके साथ ही उन्होंने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की लखनऊ और नासिक इकाइयों की सराहना की और कहा कि ये संस्थान भारत की तकनीकी प्रगति और आत्मनिर्भरता के प्रतीक हैं.

ओपन जिम के साथ स्वस्थ लखनऊ की पहल

कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा महानगर में 250 से अधिक ओपन जिम की स्थापना के कार्य का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि यह पहल शहरवासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ लखनऊ को हरित और स्वस्थ शहर के रूप में स्थापित करेगी.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की राजनाथ सिंह की सराहना

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा, “रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दीपावली से पहले लखनऊ को अनमोल सौगातें दी हैं. उनके नेतृत्व में लखनऊ को और भी बड़ी योजनाओं का लाभ मिलेगा.” उन्होंने इस अवसर को दीपावली के लिए यादगार बताया.

Latest Stories

हिंदुओं से माफी मांगे… अखिलेश के दिवाली वाले बयान पर भड़के केशव मौर्या, भूपेंद्र चौधरी ने भी बताया सनातन विरोधी

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक- केशव मौर्य आयोध्या दीपोत्सव से रहेंगे नदारद, इनविटेशन नहीं मिलने से नाराजगी!

12 मुकदमे, सबमें मिली जमानत; फिर आजम खान के बयानों में क्यों बार-बार झलकता है यतीमखाना केस

हत्यारोपी की कार में राहुल गांधी! क्यों विवादों में आई फतेहपुर यात्रा? कांग्रेस पार्टी ने दिया ये जवाब

राहुल गांधी को बनारस कोर्ट से बड़ी राहत, बयान के विरोध में याचिका खारिज; जानें क्या है मामला

‘बंगाल की घटना मुंह से कभी नहीं निकलती’, राहुल गांधी पर बृजभूषण सिंह का हमला; पूछा- नगीना सांसद के यौन शोषण आरोप पर चुप्पी क्यों?