मानसून सत्र में ‘SIR’ पर लड़ाई, सपा को UP की चिंता सताई?

संसद के मानसून सत्र का 5वां दिन भी, विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन. हंगामे और नारेबाजी के भेंट चढ़ गया. तमाम मुद्दों की फेहरिस्त में वोटर लिस्ट रिवीजन पर रार और तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है. INDIA गठबंधन से जुड़े तमाम विपक्षी दलों ने संसद परिसर में शुक्रवार को भी SIR के खिलाफ साझा विरोध प्रदर्शन भी किया. वहीं मानसून सत्र में मचे संग्राम पर सवाल ये है कि, आखिर सपाई खेमा इतना सक्रिय क्यों हैं. सवाल ये भी है कि, क्या सपा को UP में वोट कटने का है डर, इसलिए अखिलेश यादव हैं मुखर ?