अखिलेश, जमीयत और संघ का ‘प्लान’, सबके ‘एजेंडे’ में मुसलमान?

अब इसे संयोग कहे या सियासी प्रयोग. जो भी है संसद में चल रहे मानसून सत्र के बीच मुस्लिमों को लेकर तीन जगहों पर बिछी बिसात ने देशभर की नजरें दिल्ली की ओर घुमा दी हैं. जमीयत उलेमा ए हिंद ने विपक्षी सांसदों को 5 स्टार होटल में दिया डिनर, SIR, वक्फ, हेट क्राइम जैसे मुद्दों पर मंथन भी हुआ. अखिलेश यादव के मस्जिद जाने पर क्या संदेश, क्या मुस्लिम वोट साधने की कोशिश. वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत का दांव, देश के कई बड़े मौलानाओं के साथ कर रहे मीटिंग. इन तीन घटनाओं के सियासी मायने क्या?