पंकज चौधरी बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष! नामांकन के लिए विनोद तावड़े संग दोपहर तक पहुंचेंगे लखनऊ, जानें ताजा अपडेट
पंकज चौधरी को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया जाना लगभग तय माना जा रहा है. वह आज दिल्ली से लखनऊ पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे. सात बार सांसद रहे चौधरी कुर्मी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनकी नियुक्ति से पार्टी ओबीसी वोट बैंक साधने और सपा के पीडीए रणनीति का मुकाबला करने की तैयारी में है.
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए चल रही गहमागहमी अब लगभग खत्म हो चुकी है. माना जा रहा है कि बीजेपी नेता पंकज चौधरी को यह जिम्मेदारी मिलने जा रही है. नामांकन भरने के लिए वह आज दिल्ली से चलकर दोपहर तक लखनऊ पहुंचेंगे. एयर इंडिया एक्सप्रेस की कॉमर्शियल फ्लाइट में पंकज चौधरी के साथ बीजेपी नेता विनोद तावड़े भी लखनऊ पहुंच रहे हैं. पंकज चौधरी के नामांकन की खबर से यूपी बीजेपी में एक नई बयार चलने की संभावना जताई जा रही है.
नामांकन की गहमागहमी में बीजेपी की दिग्गज नेता साध्वी निरंजन ज्योति भी भाजपा कार्यालय पहुंच चुकी हैं. इनके अलावा भी कई अन्य चेहरों को बीजेपी अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल माना जा रहा है. यूपी के महाराजगंज से सात बार सांसद रह चुके पंकज चौधरी का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक पंकज चौधरी को यूपी में कुर्मी समाज के एक सबसे शालीन और मजबूत चेहरे के तौर पर देखा जाता है.
बड़ा संदेश दे सकती है बीजेपी
ऐसे में उनकी नियुक्ति से पार्टी में एक बड़ा संदेश जाना भी तय है. 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर में पैदा हुए पंकज चौधरी ने साल 1989 में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. शुरूआत उन्होंने गोरखपुर नगर निगम में पार्षद चुनाव से की. हालांकि उसी साल महाराजगंज अलग जिला बन गया तो उन्होंने महराजगंज को ही अपनी कर्मस्थली बना ली थी.
पहली बार 1991 में बने सांसद
पंकज चौधरी पहली बार महाराजगंज लोकसभा सीट से साल 1991 में वह सांसद चुने गए और फिर 1996, 1998, 2004, , 2019 और 2024 में भी अपनी विजय ध्वज को झुकने नहीं दिया. हालांकि वह दोबार साल 2009 और 2014 में इस सीट से चुनाव हारे भी हैं. माना जा रहा है कि पंकज चौधरी को उतारकर बीजेपी आगामी चुनावों में ओबीसी वोटबैंक खासतौर पर कुर्मी वोट साधने की कोशिश कर रही है. इसे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पीडीए का काट भी माना जा रहा है.