कहीं और छूते तब क्या होता? नीतीश के वीडियो पर बोले मंत्री संजय निषाद, फिर दी सफाई

बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक मंच पर मुस्लिम महिला का बुर्का खींचते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने विवादित बयान दिया था. उनके इस बयान के बाद बवाल और बढ़ गया. अब संजय निषाद ने अपने बयान पर सफाई दी है.

संजय निषाद (फाइल फोटो) Image Credit:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक मंच पर मुस्लिम महिला महिला का बुर्का खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह महिला को कुछ कहते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आते ही इसको लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. लेकिन इस बीच यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कुछ ऐसा कह दिया कि बवाल बढ़ गया.

निषाद पार्टी के मुखिया और यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने वायरल हो रहे नीतीश कुमार के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नकाब (हिजाब) छू दिया तो इतना हो गया है, कहीं और छूते तब क्या हो जाता? उनके इस बयान के बाद बवाल बढ़ गया. लेकिन इस बीच मामला बढ़ा देख संजय निषाद ने अपने बयान पर मांफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि मेरे शब्द से अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं वापस लेता हूं.

बयान देते वक्त ठहाके लगाते दिखे थे संजय निषाद

बता दें कि संजय निषाद जब नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे थे तो पूरी घटना पर ठहाके लगाते भी नजर आए. इस दौरान हंसते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ नक़ाब हटाया है तो इतना हल्ला मचा है, कहीं यहां-वहां हाथ लगा देते तो कितना हल्ला मचता?

संजय निषाद ने अपने बयान और हंसी को लेकर दी सफाई

अब इसपर सफाई देते हुए संजय निषाद ने कहा कि उन्होंने यह बयान हंसते हुए सहज भाव से अपनी स्थानीय भोजपुरी बोली में दिया. उनके मन में किसी महिला, समुदाय या धर्म के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी. विपक्षी जानबुझकर इसे एजेंडे के तहत गलत तरीके से फैला रहे हैं और समाज में तनाव पैदा कर रहे हैं.

संजय निषाद और नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज

समाजवादी पार्टी की नेता व प्रवक्ता सुमैया राणा ने संजय निषाद के बयान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने संजय निषाद और नीतीश कुमार के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई है. वहीं, राजद ने एक पोस्ट करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति बिल्कुल ही दयनीय स्थिति में पहुंच चुकी है या नीतीश बाबू अब 100% संघी हो चुके हैं?