गांधीजी ने भी कराई थी हिंसा की जांच… संभल रिपोर्ट पर बोले बृजेश पाठक; अखिलेश को भी घेरा

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संभल हिंसा रिपोर्ट पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आजादी से पहले महात्मा गांधी के कहने पर पंडित नेहरू ने भी संभल हिंसा की जांच की थी. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तुष्टिकरण का आरोप भी लगाया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक Image Credit:

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने शनिवार को लखनऊ के लोक भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इसमें उन्होंने संभल हिंसा पर आयोग समिति की रिपोर्ट पर जानकारी दी. साथ ही कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. बृजेश पाठक ने कहा कि पिछली सरकारों के ध्यान न देने के कारण हिंदू परिवारों को संभाल से पलायन करना पड़ा है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संभल की जांच रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई है. कई जगहों पर संभल जांच की रिपोर्ट पर अलग-अलग तथ्य अलग-अलग लोगों द्वारा चलाए जा रहे हैं. ब्रजेश पाठक ने बताया कि न्यायिक जांच की रिपोर्ट को वह पहले कैबिनेट में ले जाकर आगे कार्यवाही के लिए देंगे. इसके बाद ही रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.

‘गांधीजी के कहने पर नेहरू ने भी की थी जांच’

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आजादी से पहले भी संभल की व्यवस्था खराब थी. 1924 में भी इस तरह की जब घटना सामने आई थी तो महात्मा गांधी ने जांच के आदेश दिए थे. गाधीजी के कहने पर पंडित जवाहरलाल नेहरू संभल में जांच करने के लिए पहुंचे थे. 8 से 10 सितंबर तक नेहरू जी ने संभल की जांच कर गांधी जी को रिपोर्ट दी थी.

उन्होंने बताया कि नेहरू जी की रिपोर्ट में है कि संभल में हमेशा हिंदू पीड़ित रहे हैं. साथ ही ब्रजेश पाठक ने कहा कि पहली की रिपोर्ट्स के आधार पर हमेशा से हिंदू परिवारों के ऊपर हमला होता रहा है. दुर्भाग्य से सपा और कांग्रेस की सरकार ने कभी भी इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया. पिछली सरकारों के ध्यान न देने के कारण हिंदू परिवारों को संभाल से पलायन करना पड़ा.

अखिलेश ने आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए थे

ब्रजेश पाठक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में तुष्टिकरण की हद हो गई थी. 2012 में सपा सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही अखिलेश यादव ने आतंकवादियों के मुकदमे वापस ले लिए थे. उन्होंने कहा कि संभल या उत्तर प्रदेश में किसी भी स्तर पर डेमोग्राफी बदलने नहीं दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि संभल में जो दंगे हुए हैं मुस्लिम समाज के उपद्रवियों ने मंदिरों को निशाना बनाया है. और कई हिंदू परिवारों को मौत के घाट उतार दिया था. एक हिन्दू व्यक्ति को कुवे में धकेल कर मौत के घाट उतार दिया गया था. रिपोर्ट में लिखा था कि हरिहर मंदिर पृथ्वीराज चौहान के द्वारा बनाया गया था जिसको बाबर ने मस्जिद में बदलने का काम किया था.

अब संभल में पलायन नहीं होगा- ब्रजेश पाठक

ब्रजेश पाठक ने कहा कि संभल में हुई घटना के बाद बड़े स्तर पर प्राचीन पौराणिक स्थलों को कब्जे से मुक्त कराया गया है. संभल में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दो थाने और 45 नई चौकिया बनाई गई है. बिजली चोरी रोकने के लिए वहां पर लाइन लॉस 82% पहुंच गया था. अब 18% केवल लाइन लॉस बचा है. उन्होंने कहा कि अब संभल में पलायन नहीं होगा वहां पर कानून का राज स्थापित होगा.