UP Mein Aaj: मोदी की अगवानी में चायवाला, मिठाई वाला और पानी वाला भी

2 अगस्त को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। इस दौरान जब पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे तो उनकी अगवानी में कुल 17 लोग मौजूद थे। इन्हीं 17 लोगों में 3 लोग बेहद आम लोग थे। इनमें से सौरभ गुप्ता काशी में पान बेचने का काम करते हैं, तो वहीं विजय यादव चाय बेचने का काम करते हैं। इसके अलावा राजकुमार आहुजा मिष्ठान भंडार चलाते हैं।