UP MEIN AAJ: नितिन नबीन और पंकज चौधरी दोनों की ‘वाईल्ड कार्ड एंट्री’ के मायने क्या हैं?
भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर चौंकाने वाला फैसला लिया जिसकी भनक पार्टी नेताओं को भी नहीं लगी. रविवार को BJP ने जब कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन के नाम की घोषणा की तो यह फैसला भी चौंकाने वाला ही था. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन के नाम की चर्चा दूर-दूर तक नहीं थी. वहीं उत्तर प्रदेश में पंकज चौधरी को बीजेपी की कमान मिली है. वह एक अनुभवी नेता हैं और उनका हर चुनाव में रिकॉर्ड बेहतर रहा है. पार्टी को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में बीजेपी राज्य में और भी मजबूत होगी साथ ही उनका राजनीतिक अनुभव और जमीनी स्तर पर पकड़ पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.




