योगी के मंत्री Sanjay Nishad ने भरे मंच से अधिकारियों को कहे अपशब्द

गोंडा में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद मंच से मर्यादा भूल गए. दरअसल, मंत्री संजय निषाद एक जनसभा में अधिकारियों पर भड़के और विवादित कमेंट करते हुए कहा, ‘पव्वा पीकर पांच घंटे पावर में रहते हो, सुधर जाओ वरना.’ इसके साथ ही मंत्री संजय निषाद ने कार्यकर्ताओं से भी नाराजगी जताई. इस पर विपक्ष ने कहा कि योगी सरकार के मंत्री का असली चेहरा सामने आया. वहीं निषाद पार्टी के नेता ने बचाव में कहा कि गुस्सा विकास कार्यों की सुस्ती पर था.