ठाकुर विधायकों के बाद अब BJP के ब्राह्मण-OBC विधायक भी बनाएंगे अपना परिवार?

उत्तर प्रदेश में ठाकुर विधायकों के 'कुटुंब परिवार' बनाने के बाद अब बीजेपी के ब्राह्मण और ओबीसी विधायक भी अपनी अलग पहचान बनाने की तैयारी में हैं. इससे पार्टी के भीतर गुटबंदी के भी संकेत मिलने लगे हैं. इससे पहले क्षत्रिय विधायकों की कई बैठकें हो चुकी हैं. इन सभी बैठकों पर पार्टी आलाकमान की नज़र है. ऐसे में अब ब्राह्मण और ओबीसी विधायकों के इस कदम को राजनीतिक ताकत दिखाने का मामला माना जा रहा है.

ठाकुर विधायकों की मीटिंग Image Credit:

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों ‘कुटुंब परिवार’ की बड़ी चर्चा है. इसकी एक मीटिंग बीते दिनों लखनऊ के एक होटल में हुई, जिसमें 40 से अधिक क्षत्रिय विधायक इकट्ठा हुए. इनमें तीन दर्जन से अधिक तो बीजेपी के विधायक थे. सियासी गलियारे में इस मीटिंग को एक गोलबंदी के तौर पर देखा जा रहा है. अब अगर क्षत्रिय विधायकों ने अपना ‘कुटुंब परिवार’ बनाया है तो इसके जवाब में बीजेपी के ब्राह्मण और ओबीसी विधायक भी अपनी गोलबंदी करने की तैयारी कर रहे हैं.

दरअसल, यूपी में ठाकुर विधायकों ने एक कुटुंब समूह बनाया है. बीजेपी विधायक रामवीर सिंह ने सोमवार की रात होटल क्लार्क में बीजेपी के सभी ठाकुर विधायकों के अलावा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उमाशंकर सिंह सहित 49 विधायकों को कार्यक्रम बुलाया था. इस दौरान 40 से अधिक विधायक कार्यक्रम में पहुंचे, जिसमें सपा के बागी अभय सिंह और राकेश सिंह भी शामिल थे. इस बैठक की खबर जैसे ही बाहर आई तो सियासी चर्चा शुरू हो गई.

कुटुंब परिवार की चौथी बैठक

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ‘कुटुंब परिवार’ एक तरह से क्षत्रिय विधायकों की एक गोलबंदी है, जिसके जरिए वह अपनी राजनीतिक और सामाजिक ताकत को दिखाना चाहते हैं. हालांकि, सपा के बागी राकेश सिंह इन बातों से इनकार करते हैं. उनका कहना है कि यह कोई राजनीतिक मीटिंग नहीं बल्कि एक तरह से पारिवारिक मीटिंग थी… बीजेपी विधायक रामवीर सिंह की ओर से आयोजित कुटुंब परिवार की यह चौथी बैठक थी और अगला कार्यक्रम भी तय है.

मीटिंग से अब दूरी बना रहे हैं विधायक

‘कुटुंब परिवार’ की बैठक मीडिया की सुर्खियां बनी तो क्षत्रिय विधायकों ने इससे दूरी बनानी शुरू कर दी. मंगलवार को यूपी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह ने होटल गोमती में कार्यक्रम रखा था. इस कार्यक्रम से कई सारे ठाकुर विधायकों ने दूरी बना ली है. दरअसल, बीजेपी हाईकमान की नजर अब इस कुटुंब परिवार पर है. सूत्र बताते हैं कि इन बैठकों में शामिल हुए विधायकों की एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे पार्टी हाईकमान को भी भेजी जा सकती है.

ब्राह्मण और ओबीसी विधायक कर सकते हैं मीटिंग

खैर, ठाकुर विधायकों की बैठक के बाद अब ब्राह्मण और ओबीसी विधायक भी अपना एक परिवार बना सकते हैं. इसके लिए मीटिंग भी बुलाई जा सकती है. कार्यक्रम में एक बड़े नेता को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाने की प्लानिंग की जा रही है. इसके लिए भाजपा के एक चर्चित ब्राह्मण विधायक समेत कई विधायकों ने आपस में चर्चा शुरू कर दी है. बीजेपी के ही एक विधायक ने बताया कि एक बड़े नेता से बात करके अंतिम फैसला लेंगे.