‘घर के नीचे सोना दबा है’, लालच देकर तांत्रिक करता था काला जादू, देता था सोने की नकली माला
यूपी के आगरा से पुलिस ने एक ऐसे शातिर तांत्रिक को अरेस्ट किया है, जो घर के नीचे सोना दबे होने का दावा करके लोगों से लाखों की ठगी को अंजाम देता था. तांत्रिक के पास से ₹2 लाख 90 हजार की नकदी, जेवर, और 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के आगरा में तंत्र- मंत्र और जादू-टोने के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक तांत्रिक का पर्दाफास हुआ है. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक पर मुकदमा दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है. यह शातिर गांव में रहने वाले भोले-भाले लोगों को गुमराह करके उनसे लाखों रुपए और गहनों की ठगी करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से ₹2 लाख 90 हजार की नकदी, जेवर, और 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

ऐसे करता था ठगी
जानकारी के मुताबिक ये शातिर आरोपी लोगों के घर के नीचे सोना दबा होने का दावा करके उन्हें अपने जाल में फंसाता था. वो कहता था कि तंत्र- मंत्र के जरिए सोने को बाहर निकाला जा सकता है और फिर लोगों को भरोसे में लेकर वो उन्हें नकली सोने की माला और कलश दे देता था. इसके बदले में लोगों से लाखों रुपए लिए जाते थे.
जब लोग सोना बेंचने के लिए ज्वैलरी कारोबारियों के पास जाते तो उन्हें पता चलता कि ये तो असली सोना है ही नहीं. पिछले कुछ महीनों में पुलिस को धोखाधड़ी की ऐसी कई शिकायतें मिल चुकी थीं.
मैजिक बुक भी बरामद
पुलिस का कहना है कि वो पिछले 5 सालों से लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. इसके लिए वो नायाब तरीके भी ढूंढ लेता था. अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आरोपी तांत्रिक काले जादू की एक किताब भी रखता था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पुलिस ने घर दबोचा
पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी करके लाखों रुपयों की ठगी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. तांत्रिक लोगों को सोने का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था. आगरा के SP की अगुवाई में थाना डौकी के इंचार्ज योगेश कुमार ने मामले की जांच की और आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया. पता चला है तांत्रिक उड़ीसा का रहने वाला है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहें.