36 साल बाद आगरा में मिलेंगे सरकारी प्लॉट्स, पहले चरण के 322 प्लॉट के लिए ऐसे करें आवेदन
सीएम योगी ने आगरा में अटलपुरम टाउनशिप की शुरुआत कर दी है. ₹22.42 अरब की लागत से बनने वाली ये योजना काफी किफायती दरों पर प्लॉट मुहैया कराएगी. टाउनशिप में कई आधुनिक सुविधाएं होंगी. इसके साथ ही आरक्षित वर्गों के लिए विशेष छूट भी व्यवस्था की गई है. आखिर इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन और क्या है प्रक्रिया. आपको विस्तार से बताते हैं.

सीएम योगी ने रक्षाबंधन से पहले आगरा के लोगों को एक बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 5 अगस्त को अटलपुरम नामक एक नई आवासीय टाउनशिप की शुरुआत की. ये टाउनशिप आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) द्वारा 36 वर्षों के बाद विकसित की जा रही है. इसकी कुल लागत ₹22.42 अरब होने वाली है. इस पूरे प्रोजेक्ट का मकसद सस्ती दरों पर प्लॉट मुहैया कराना है. इसके लिए बाकायदा आवेदन प्रक्रिया से लेकर आरक्षित वर्गों के लिए छूट तक का पूरा प्राववधान किया गया है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
यह टाउनशिप ग्वालियर हाईवे पर ककुआ और भांडई गांव में विकसित की. इसे NH-44, इनर रिंग रोड, लखनऊ और नोएडा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. ये टाउनशिप 3 चरणों और 11 सेक्टरों में विकसित की जाएगी. इसमें कन्वेंशन सेंटर, मैरिज लॉन, क्लब हाउस, डाकघर, पुलिस चौकी, स्कूल, कॉलेज, हेल्थ सेंटर, पार्क, CCTV, विद्युत उपकेंद्र और स्कॉडा सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं देखने को मिलेंगी.
प्लॉट के लिए ये है आवेदन प्रक्रिया:
प्लॉट लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं. इच्छुक लोग ADA की आधिकारिक वेबसाइट www.adaagra.org.in और जनहित पोर्टल के जरिए https://janhit.upda.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद प्लॉटों का आवंटन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा. इसके लिए कीमतों का निर्धारण भी किया गया है.
सामान्य वर्ग: कुल कीमत का 10%
आरक्षित वर्ग: कुल कीमत का 5%
ब्रोशर शुल्क: ₹1,100
इसके साथ ही इसमें ये प्रावधान किया गया है कि लॉटरी में चयन न होने पर जमा की गई राशि वापस कर दी जाएगी.
मिलेगा इतना आरक्षण
इस योजना में विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है. जिसके तहत अनुसूचित जाति के लिए 21 फीसदी, अनुसूचित जनजाति के लिए 2 फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी, सांसद, विधायक और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 5 फीसदी, वरिष्ठ नागरिको के लिए 10 फीसदी (क्षैतिज आरक्षण) का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा सरकारी और सुरक्षा सेवा कर्मचारियों के लिए (50 वर्ष से अधिक) 5 फीसदी, दिव्यांगजनों के लिए भी 5 फीसदी (क्षैतिज आरक्षण) की व्यवस्था देखने को मिलेगी. ये टाउनशिप आगरा के लोगों के लिए एक सुनहरा मौका है.जिससे वे कम कीमत में प्लॉट्स खरीद सकते हैं.



