लखनऊ पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया भांडाफोड़… बरामद कीं 21 बाइकें
लखनऊ पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह के 5 चोरों का पकड़ा, उनके पास से 21 बाइकें बरामद की गई हैं. ये गैंग कैसे बाइकों की चोरी को अंजाम देता था, इस बात का भी भांड़ाफोड़ हुआ है.

लखनऊ की आशियाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 5 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 21 बाइकें बरामद की हैं. पकड़े गए शातिरों के जरिए शहर की बाइक चोरी की 9 वारदातों का भी खुलासा हुआ है. इस सफलता के बाद डीसीपी सेंट्रल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है.
21 बाइकें जब्त कीं
लखनऊ की आशियाना पुलिस ने मंगलवार को देवीखेड़ा रोड से जिन 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया उनमें गैंग का सरगना सूरज गौतम सहित सुमित सिंह उर्फ शानू, अभिषेक राजपूत उर्फ गंग, रवि थापा उर्फ एनडी और सूरज उर्फ अंश सिंह शामिल हैं. आरोपियों के पास से चोरी की कुल 21 बाइकें जब्त की गई हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी सूरज गौतम बाराबंकी के महादेवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो इस वक्त आशियाना के सेक्टर एम में तिवारी मार्केट के पास रह रहा था और यहीं रहकर वो बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
पुलिस ने बताई ये बात
मीडिया से बात करते हुए डीसीपी सेंट्रल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि किशोर विहार कॉलोनी, कैम्पबेल रोड, बालागंज का रहने वाले जीशान अली की तहरीर पर चोरी का केस दर्ज किया गया था. इसी सिलसिले में चोरों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई थीं. जिन चोरों को पकड़ा गया है, उनसे 9 बाइक चोरी की वारदातें जुड़ी हुई हैं, जिनका खुलासा भी हो चुका है.
यहां रहते थे आरोपी
अब पुलिस इनके दूसरे साथियों की तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपियों में सुमित सिंह कृष्णानगर के मानसनगर का रहने वाला है, जबकि अभिषेक राजपूत आशियाना के सेक्टर एम स्थित रिक्शा कॉलोनी का निवासी है. रवि थापा और सूरज उर्फ अंश सिंह सरोजनी नगर के एलडीए कॉलोनी सेक्टर ई के रहने वाले बताए जा रहे हैं.



