सांवली मां की गोद में गोरा बच्चा… लोगों ने समझ लिया चोर, आगरा में मचा बड़ा बवाल

आगरा में सांवली मां और गोरे बच्चे को लेकर बच्चा चोर की अफवाह फैल गई. भीड़ ने महिला को घेरकर बदसलूकी की, उसे बच्चा चोर समझ लिया. गनीमत रही कि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद पुष्टि हुई कि बच्चा महिला का ही है. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और अफवाहों से बचने की अपील की.

आगरा में बच्चा चोर की अफवाह पर मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को बच्चा चोर की अफवाह पर बड़ा बवाल हुआ. लोगों ने अपने बच्चे को लेकर जा रही एक महिला को घेर लिया. उसके साथ बदसलूकी भी की. इतने में मौके पर पुलिस पहुंची और महिला को लेकर थाने आई. पूछताछ में पता चला कि महिला की गोद में बच्चा खुद उसका ही है. इसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. मामला नमक की मंडी इलाके का है.

दरअसल महिला खुद तो सांवली थी, लेकिन उसके बच्चे के रंग गोरा था. दोनों के स्कीन कलर में इतना अंतर देखकर लोगों को शक हो गया. लोगों ने इस महिला को घेरने की कोशिश की. ऐसे में महिला घबराकर भागने लगी. ऐसे में लोगों का शक और मजबूत हो गया. इसके बाद लोग महिला के साथ बदसलूकी करने लगे. गनीमत रही कि समय रहते सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला को अपनी अभिरक्षा में ले लिया और पूछताछ की.

ऐसे दूर हुआ कंफ्यूजन

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर काफी देर तक पूछताछ की. इस दौरान महिला लगातार कह रही थी कि बच्चा उसी का है. बच्चे के हावभाव को देखकर भी लग रहा था कि बच्चा उसी महिला का है, लेकिन बच्चे और महिला के स्कीन कलर को देख पुलिस भी हैरान थी. आखिर में महिला के परिजनों को बुलाया गया. उनसे बच्चे के जन्म संबंधी दस्तावेज मांगे गए. आखिर में कंफर्म होने के बाद महिला को जाने दिया गया. वहीं थाने के बाहर हंगामा कर रहे लोगों को बड़ी मुश्किल से समझाया. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील भी की.

आक्रोशित हो गए थे लोग

पिछले दिनों आगरा समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह की अफवाह खूब रही थी. इसकी वजह से कई जगह लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी है. ऐसे में इस बार जैसे ही बच्चा चोर की अफवाह उठी और महिला को घेर लेने की खबर आई, पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को खूब समझाया. उन्हें बताया कि महज रंग के आधार पर शक करना गलत है. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी इस तरह का संदेह हो तो पुलिस को सूचित करें, ना कि खुद कानून हाथ में लें.