आगरा: 6 साल पुरानी नफरत, बेटे ने कार से कुचलवाकर कराई हत्या… मां ने तड़पते हुए दम तोड़ा
यूपी के आगरा का एक बेटा इस कदर हैवान बना कि उसने मां की हत्या कार से कुचलवा कर करा दी. बेटे के अंदर 6 साल पुरानी नफरत भरी पड़ी थी. उसने मां को भरोसे में लिया और इलाज कराने के बहाने ले जाकर उसकी हत्या करा दी.

उत्तर प्रदेश के आगरा के एक बेटे ने अपनी मां की गला घोंटकर कार से कुचलवाकर बेहरमी से हत्या कर दी. हत्या करने के लिए वो मां को डॉक्टर को दिखाने के लिए इटावा लेकर गया. मां को उसकी नापाक साजिश की भनक भी न थी. बेटे ने बकायदा कार की व्यवस्था की. कार में मां को बिठाया और खुद बाइक से पीछे-पीछे आता रहा. खादिया पुल पर उसके दोस्त कार चला रहे थे. वो पुल जैसे ही पार हुआ साजिश के तहत मां को कार से नीचे गिरा दिया गया और उसी कार से कई बार उन्हें टक्कर मारी. जब तक महिला की मौत नहीं हुई शख्स कार आगे-पीछे करते रहे. मां की कार से कुचल कर हत्या कराने के बाद वो वापस घर लौट गया.
बाद में खादिया पुल पर यशोदा देवी का शव मिला. उनके पति ने हत्या का शक जताया. पुलिस ने मामले की जांच की तो परत दर परत एक-एक तस्वीर साफ होती चली गई. और बेटे की हत्या की सारी पोल खुल गई. पुलिस ने इस हत्या के पीछे 6 साल पुरानी बात की वजह बताई. पुलिस ने कहा कि वो अपनी मां की दूसरी शादी से नाराज था, इस वजह से उसने महिला की हत्या कर दी.
पिता के रहते मां ने क्यों की दूसरी शादी?
आगरा का रहने वाला बेटा मां से इसलिए चिढ़ा हुआ था कि उसकी मां ने पिता संजय शर्मा के रहते हुए पड़ोस के एक दूसरे शख्स से शादी कर ली थी. शादी का ये मामला कोई नया नहीं बल्कि, आठ साल पुराना था. तबसे बेटे कौशल शर्मा को मां से नफरत थी. उसे ऐसा लगता था कि मां ने उसकी इज्जत खराब कर दी और इसकी सजा उसे मिलनी चाहिए.
साथ ही कुछ समय पहले मां की दूसरी शादी की वजह से कौशल का रिश्ता भी टूट गया था, इस वजह से वो और भी नाराज था. जहां पर कौशल की शादी पक्की हुई वहां पर उसने बताया था कि मां और पिता की मौत हो चुकी है. लेकिन, लड़की वालों को जब शादी के 15 दिन पहले मालूम हुआ कि कौशल झूठ बोल रहा है और उसकी मां किसी और शख्स के साथ रहती है तौ उन लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया था.
चेहरे और सिर पर थे चोट के निशान
खादिया पुल के पास जैतपुर के बिट्ठौना गांव में मृतक यशोदा देवी का शव क्षत विक्षत हालत में मिला. यशोदा देवी की उम्र 45 साल थी. बलरई पुलिस ने जांच के बात हत्या का खुलासा किया. यशोदा के दूसरे पति ने उसकी हत्या का शक जताया था.
सीसीटीवी फुटेज से मिले सबूत
एसओ बलरई दिवाकर सरोज ने बताया कि जब आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो महिला एक युवक के साथ बाइक पर दिखाई दी. पुलिस ने जब युवक की पहचान के लिए उसे पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अपना नाम कौशल शर्मा बताया और वो महिला का पहले पति से हुआ बेटा था.
पूछताछ में कौशल शर्मा ने कहा कि पिता के रहते हुए मां ने दूसरी शादी कर ली थी. इस मामले में तीन आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं. पुलिस ने कार, तीन मोबाइल फोन, बाइक मौके को जांच में बरामद किया है.



