माफिया मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर गिरफ्तार, धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने लखनऊ से दबोचा

लखनऊ में देर रात मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उमर अंसारी को लखनऊ के दारुलशफ़ा इलाके से दबोचा है. उमर अंसारी को गाजीपुर ले जाया जा रहा है. गाजीपुर पुलिस इस मामले में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.

माफिया मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार देर रात माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी गाजीपुर पुलिस द्वारा की गई है. गाजीपुर पुलिस ने उमर अंसारी को लखनऊ के दारुलशफ़ा इलाके से दबोचा है. पुलिस उमर को लखनऊ से लेकर गाजीपुर के लिए रवाना हो गई है. गाजीपुर पुलिस सोमवार को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.

गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक निवास से उमर को गिरफ्तार किया है. माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर पर कई गंभीर धाराओं में दर्जनों केस दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी धोखाधड़ी मामले में हुई है. अदालत में फर्जी दस्तावेज देने के मामले में उमर असंरी के खिलाफ वारंट जारी की गई थी. गाजीपुर पुलिस ने स्थानीय प्रशासन की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया है.

अपनी मां का फर्जी हस्ताक्षर कर कोर्ट में दिया

दरअसल, उमर अंसारी के खिलाफ यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गई थी. जिसके बाद संपत्ति को मुक्त कराने के लिए उसने कोर्ट में याचिका दायर की थी. चूकी संपत्ति मुख्तार अंसारी से संबंधित थी. इसलिए उसकी मौत के बाद उमर अंसारी द्वारा अवैधानिक लाभ लेने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर कोर्ट में जमा कराया गया था.

उमर अंसारी ने अपनी मां इनामिया अफ़सा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कर कोर्ट में दाखिल किया. जिसके बाद थाना मुहम्मदाबाद में उसके खिलाफा अपराध संख्या 245/2025 अंतर्गत धारा 319(2), 318(4),338,336(3),340(2) में केस दर्ज किया गया. साथ ही उमर अंसारी को हिरासत में लेने के लिए कोर्ट की ओर से वारंट भी जारी की गई थी. वहीं, कई दिनों से निगरानी के बाद ये गिरफ्तारी हुई है.

मुख्तार परिवार पर कई अपराधिक मुकदमे हैं दर्ज

पुर्वांचल में मुख्तार परिवार का दशकों तक दबदबा रहा है. मुख्तार अंसारी ने अपराधिक दुनिया से होते हुए राजनीतिक में बड़ा पैर भी जमाया, लेकिन समय के साथ उसे अपने किए जूर्म को भुगतना भी पड़ा. 28 मार्च 2024 को मुख्तार अंसारी की मौत बांदा जेल में इलाज के दौरान हो गई, जिसके बाद से मुख्तार परिवार का दबदबा पूरी तरह से खत्म होगा.

वहीं, उसके बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी पर भी कई अपराधिक मामले हैं. अब्बास अंसारी मऊ में चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने में दोषी भी पाया गया. इसके लिए उसे 31 मई 2025 को उसकी विधायक समाप्त हो गई थी. वहीं, मुख्तार की पत्नी और उमर की अपनी मां अफशा अंसारी एक लाख की इनामी है, और फिलहाल फरार चल रही है..