मकान से निकला 6 फीट लंबा अजगर, युवक के गर्दन को कसने लगा, Video
यूपी के आगरा में एक खौफनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक के गले में 6 फीट लंबा विशाल अजगर लिपट गया. इसके बाद अजगर, युवक की गर्दन कसने लगा. काफी मशक्कत के बाद युवक ने किसी तरह अजगर की गिरफ्त से खुद को छुड़ाया, तब जाकर उसकी जान बची.
आगरा के खंदौली स्थित गाँव पुरा गोवर्धन में एक निर्माणाधीन मकान से 6 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. इसी बीच अजगर एक युवक के गले में लिपट गया और युवक की गर्दन को जकड़ लिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि अजगर युवक के गले में लिपटा हुआ है और वो उसे छुड़ाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. ये नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भी डर गए.
ऐसे बची जान
हालांकि ये युवक वन विभाग से था, इसलिए वो खुद को अजगर की गिरफ्त से छुड़ाने में कामयाब रहा. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई. रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. रेस्क्यू टीम का कहना है कि अजगर की पकड़ बहुत मज़बूत होती है और अगर वह किसी के गले को जकड़ ले तो बचना बेहद मुश्किल हो सकता है. इसलिए ऐसी स्थिति से निपटने में बेहद सावधानी बरती जानी चाहिए.
पुलिस ने ये कहा
इस घटना को देखते हुए पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और ऐसी किसी भी घटना की सूचना तुरंत दें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी होने से रोका जा सके. इसके साथ ही वन्य जीवों को भी रेस्क्यू करके उनके प्राकृतिक निवास पर पहुंचाया जा सके.
पहले भी देखे गए हैं कई सांप
ये ऐसा पहला मौका नहीं है, जब इस तरह के खतरनाक जंगली जीवों को रिहायसी इलाके में देखा गया हो. आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जहां खतरनाक प्रजाति के सांप और अजगर इंसानी बस्तियों के आसपास देखे जाते हैं. इनके काटने से हर साल दर्जनों लोगों की मौत की खबरें सामने आती हैं. कई बार इन सांपों को रेस्क्यू कर लिया जाता है, तो कई मामलों में गांववाले इन्हें पीट- पीटकर दर्दनाक तरीके से मार डालते हैं.