अलीगढ़: जीजा ने उधार के 5000 रुपये के लिए साले की चाकू से गोदकर की हत्या, दोस्त गंभीर घायल
अलीगढ़ के अकराबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पैसे के लेनदेन को लेकर एक जीजा ने अपने साले और उसके दोस्त पर हमला कर दिया. इस घटना में साले की मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी जीजा की तलाश की जा रही है. घटना 5000 रुपये के लेनदेन को लेकर हुई.

यह मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अकराबाद इलाके के नानऊ गांव का है. यहां पर पैसे के लेनदेन को लेकर एक जीजा ने अपने साले और उसके दोस्त पर हमला कर दिया. इस हमले में साले की मौत हो गई है और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. वारदात के बाद आरोपी जीजा फरार हो गया है जबकि पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है घायल दोस्त का अकराबाद CHC अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल दोस्त ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है.
अलीगढ़ के हरदुआगंज के नगला कोठी गांव के रहने वाले शैलेंद्र कुमार ने अपने और अपने दोस्त के साथ हुई दिल दहला देने वाली खौफनाक वारदात के बारे में बताया. उसने कहा कि दोस्त विनीत ने अपने जीजा से पांच हजार रूपये उधार लिए थे. इस वजह से अगले दिन मंगलवार के देर शाम विनीत उसको अपने साथ लेकर जीजा के गांव नानऊ उधार के पांच हजार रूपये वापस देने के लिए गए थे. तभी पैसे के लेनदेन को लेकर विनीत और उसकी दीदी के बीच तनातनी हो गई. यही वजह है कि पैसे के लेनदेन को लेकर विनीत और उसकी दीदी के बीच हुए झगड़े के बाद जीजा गुस्से में अपना आपा खो बैठा.
दोस्त को बचाने गए विनीत पर भी किया हमला
उसने अपने साले विनीत के ऊपर लाठी और धारदार फरसे से जानलेवा हमला बोल दिया. इस पर जब वह अपने दोस्त विनीत को उसके जीजा के चुंगल से बचाने के लिए पहुंचा. तो जीजा ने कपड़े में छिपाए चाकू को निकाल कर विनीत और उसके ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकू से किए गए ताबड़तोड़ हमले के बाद विनीत खून से लथपथ हालत में लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं चाकू से किए गए हमले के बाद वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे मौके पर चीख पुकार और भगदड़ मच गई. जीजा द्वारा अपने साले की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने की सूचना उसके द्वारा इलाका पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. तो वहीं पुलिस ने चाकू से हुए हमले के बाद घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद ले जाकर भर्ती कराया गया. यहां गंभीर हालत में उसका इलाज किया जा रहा है.



