बर्गर, पिज्जा, चाउमिन, मैगी खाने से अमरोहा की छात्रा का हुआ ये हाल, एम्स के डॉक्टर भी नहीं बचा पाए

अहाना को फास्ट फूड खाने की आदत थी. वह अक्सर चाऊमीन, मैगी, पिज्जा और बर्गर का सेवन करती रहती थी. इसके चलते उसकी आंत में छेद हो गए थे. सितंबर में उसकी आंतों का ऑपरेशन भी करना पड़ा था. वह अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गई थी. इस बीच चार दिन पहले तबीयत फिर बिगड़ने पर परिजन उसे दिल्ली एम्स ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अमरोहा में फास्ट फूड बना मौत की वजह Image Credit:

अमरोहा मे फास्ट फूड खाने का शौक 11वीं की छात्रा की जान पर भारी पड़ गया. चाऊमीन, मैगी, पिज्जा और बर्गर जैसे फास्ट फूड के सेवन से छात्रा की आंतों में छेद हो गया. उसको इलाज के दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

मृतक छात्रा अहाना (16) अमरोहा नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी किसान मंसूर खान की बेटी थी. परिवार में पत्नी सारा खान के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं. अहाना सबसे छोटी बेटी थी और शहर के हाशमी गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी.

फास्ट फूड खाने से बिगड़ी तबीयत

परिजनों के अनुसार अहाना को फास्ट फूड खाने की आदत थी. मना करने के बावजूद वह अक्सर चाऊमीन, मैगी, पिज्जा और बर्गर का सेवन करती रहती थी. सितंबर माह में उसकी तबीयत बिगड़नी शुरू हुई और पेट में तेज दर्द रहने लगा. 30 नवंबर को परिजन उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए.

करना पड़ा था आंत का ऑपरेशन

यहां जांच में यह बात सामने आई कि ज्यादा फास्ट फूड खाने की आदत के चलते उसकी आंतें चिपक गई. इसके चलते उसमें छेद हो गए. इसके बाद छात्रा का ऑपरेशन किया गया, जो सफल रहा. 10 दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई. लेकिन इस बीच वह कमजोर होने लगी.

एम्स में कराया गया था भर्ती

इस बीच 4 दिन पहले अहाना की तबीयत बिगड़ने पर उसे एम्स ले जाया गया. यहां उसकी हालत में कुछ सुधार हुआ था और वह चलने-फिरने भी लगी थी. लेकिन रविवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और हार्ट फेल होने से उसकी मौत हो गई. अहाना के मामा गुलजार खान उर्फ गुड्डू ने बताया कि डॉक्टरों ने फास्ट फूड को ही आंतों के खराब होने की मुख्य वजह बताया है. होनहार छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं.